Advertisement

Rohini Court Blast: ब्लास्ट का आरोपी साइंटिस्ट एम्स में भर्ती, पुलिस हिरासत में पी लिया टॉयलेट क्लीनर

Rohini Court Blast
Share
Advertisement

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट (Rohini Court Blast) में 9 दिसंबर को एक विस्फोट हुआ था जो की कम तीव्रता वाला ब्लास्ट था। इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की जानकारी आयी थी। शुरुआत में ब्लास्ट को आतंकी साजिश माना जा रहा था।

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को DRDO के एक साइंटिस्ट को गिरफ्तार किया। पुलिस की हिरासत में DRDO सांइटिस्ट से जब सीसीटीवी फूटेज दिखाया गया और बोला गया कि वकील के कपड़े में तुम ही हो न, तो इसपर DRDO साइंटिस्ट ने कहा कि कुछ याद नही। फिलहाल की जांच में सामने आया है कि मामले में साइंटिस्ट अकेले घटना में शामिल था।

पुलिस के हिरासत में DRDO साइंटिस्ट ने कहा कि उसने हार्पिक (टॉयलेट क्लीनर) पी लिया है जिसके बाद Rohini Court Blast का आरोपी साइंटिस्ट को रोहिणी के आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया उसके बाद एम्स में शिफ्ट करा दिया गया। फिलहाल आरोपी साइंटिस्ट की हालत में सुधार है।

पुरा घटनाकम्र

पुलिस के मुताबिक आरोपी वैज्ञानिक ने वकील अमित वशिष्ठ को जान से मारने के इरादे आईईडी बलास्ट किया था, बलास्ट करने के लिए आरोपी ने कोर्ट के कमरा नंबर 102 में टिफीन बॉक्स के भीतर आईईडी रखकर ब्लास्ट किया था। आरोपी वैज्ञानिक कटारिया वकील अमित वशिष्ठ का पड़ोसी बताया गया।

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि रोहिणी कोर्ट के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच के बाद आरोपी का पता लगाया जा सक। जांच में पता चला कि 9 दिसंबर को आरोपी वैज्ञानिक कटारिया वकील के कपड़ों में सुबह 9:33 बजे कोर्ट में दाखिल हुआ। उसके हाथ में दो बैग थे। लेकिन जब वह बाहर निकला उस समय उसके हाथ में एक ही बैग था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *