Advertisement

DMRC: दिल्ली मैट्रो अपने यात्रियों के लिए शुरू करने जा रही है ये सुविधा

Share
Advertisement

राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कहे जाने वाली दिल्ली मैट्रो अपने यात्रियों की सुविधा का खासा ख्याल रखती है। यही वजह है कि राजधानी के किसी भी कोने में जाने के लिए दिल्ली वालों की पहली पसन्द दिल्ली मैट्रो ही होती है। लेकिन मैट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को एक बड़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है और वो परेशानी है अपने घर से मैट्रो या फिर मैट्रो से अपने घर तक कैसे पहुंचा जाए। अब यात्रियों की इस परेशानी को भी दिल्ली मैट्रो दूर करने जा रही है।

Advertisement

क्या दिल्ली मैट्रो की नई सर्विस

आपको बता दें कि डीएमआरसी जल्द ही आपको मैट्रो स्टेशन से घर तक पहुंचाने के लिए ई-आँटो सर्विस शुरू करने जा रही है। फिलहाल ये सुविधा छतरपुर, रोहिणी और सैंट्रल दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए होगी। आपको बता दें कि डीएमआरसी ने इस सुविधा को शुरू करने के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है। जिसके तहत डीएमआरसी ने दो ई-आँटो आँपरेटरों मेसर्स सन मोबिलिटी मेसर्स ईटीओ मोटर्स को नियुक्त किया है।

बता दें कि इससे पहले डीएमआरसी ने अक्टूबर 2022 में द्वारका में 50 ई-आँटो के साथ सर्विस शुरू की थी, जहां वर्तमान में अब 150 ई-आँटो हो चुके हैं। वहीं 36 ई-आँटो के साथ डीएमआरसी आजादपुर में भी इस सर्विस को शुरू कर चुका है।

डीएमआरसी का यह फैसला उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा, जो अपने घर से मैट्रो या मैट्रो से घर तक जाने किए किसी कनेक्टिविटी ना होने के चलते या तो पैदल घर जाते थे या आँटो वालों को मनमाना किराया देना पड़ता था। डीएमआरसी की इस सर्विस से ना तो उन्हें पैदल घर जाना पड़ेगा और ना ही मनमाना किराया देना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: 50 दिनों तक Chirag Delhi Flyover बंद, जाम से बचें, ये मार्ग इस्तेमाल करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *