Advertisement

मतदान के दिन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यात्रियों को देगी यह खास सुविधा

Delhi Metro

Delhi Metro

Share
Advertisement

Delhi Metro: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर आगामी 25 मई को मतदान होना है. ऐसे में दिल्लीवासियों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने खास सर्विस का ऐलान किया है. मतदान के मद्देनजर मेट्रो रेल सुविधा दिल्ली में सुबह चार बजे से शुरू कर दी जाएगी. इस संबंध में कॉरपोरेशन के एक ट्वीट से जानकारी मिली है.

Advertisement

चुनाव के मद्देनजर अधिक से अधिक संख्या में मतदान कराने के लिए सरकार और इलेक्शन कमीशन तरह तरह के उपाय करता है. मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान भी रखा जाता है. अब इसी क्रम में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी एक बड़ा फैसला लिया है. मतदान के दिन यानि 25 मई को मट्रो रेल सुविधा सुबह चार बजे से शुरू कर दी जाएगी.

बताया गया कि यह सुविधा सुबह चार बजे से सुबह छह बजे तक आधा घंटे के अंतराल पर चलेगी. इस बाद पूरे दिन सामान्य रूप से मेट्रो का संचालन किया जाएगा.

इस दिन दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त रहेगी. मेट्रो स्टेशन और परिसर के बाहर अलग से सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होगी. दिल्ली के सभी संस्थान बंद रहेंगे. मतदान के दिन सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में अवकाश रहेगा.

यह भी पढ़ें: अब भारत बोलता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है- राजनाथ सिंह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *