दिल्ली के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने सांसद निधि से दिव्यांगजनों को समर्पित की 26 लाख की सहायता राशि

दिल्ली: भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की एडिप योजना के सहयोग से माननीय सांसद ने अपने स्थानीय क्षेत्र विकास सांसद निधि से कुल 200 दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क उपकरण वितरित करेंगे।
आज दिल्ली से राज्य सभा सांसद संजय सिंह दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण प्रदान करेंगे । कार्यक्रम का आयोजन मॉडल टाउन के अग्रवाल धर्मशाला में किया जा रहा है जिनमें मुख्य अतिथि सांसद संजय सिंह के साथ साथ विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी, दिलीप पांडे तथा ALIMCo के गणमान्य अधिकारी सम्मिलित हुए।
सांसद ने अपनी सांसद निधि और ALIMCO के सहयोग से 200 दिव्यांगजनों के लिए कुल 230 उपकरण उपलब्ध करवाए हैं। इन 200 व्यक्तियों का चुनाव कोरोना से पहले कैंप आयोजित करके विशेषज्ञ डॉक्टरों के निगरानी में की गई थी । उपलब्ध उपकरणों में हियरिंग aid, MSIED किट, स्मार्ट फोन, डेजी प्लेयर, व्हील चेयर, ट्राइसाइकिल, मोटर ट्राइसाइकिल आदि शामिल हैं ।
लाभार्थी गण सुबह 9 बजे से ही अपना स्थान ग्रहण किया। माननीय सांसद संजय सिंह ने इस कार्यक्रम की शुरुआत CDS चीफ को श्रद्धांजलि के साथ की और इस जनसेवा के कार्य को भी उन्हें ही समर्पित किया।
संजय सिंह के अनुसार किसी सांसद निधि का इस से बेहतर उपयोग किसी और कार्य में नहीं किया जा सकता है । सांसद महोदय ने यह भी कहा है कि भविष्य में यह कार्य और भी बेहतर स्तर से किया जाएगा ।