Advertisement

Delhi: आज AAP करेगी जंतर मंतर पर जनसभा, जानिए पूरा मामला

Share
Advertisement

आम आदमी पार्टी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर आज यानी गुरूवार (23 मार्च) को जनसभा करेगी। दरअसल, दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर छिड़ गया है। केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री और दिल्ली आप संयोजक गोपाल राय ने इसको लेकर बुधवार को प्रेस कॉफ्रेंस भी की। उन्होंने जंतर-मंतर पर जनसभा करने का ऐलान किया।

Advertisement

गोपाल राय ने बुधवार को पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा ‘पोस्टर लगाने पर एफआईआर दर्ज की है, क्या आपत्तिजनक पोस्टर है? ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ का नारा आम आदमी पार्टी अगर दे रही है, तो दिक्कत क्या है? भाजपा भी तमाम तरह के पोस्टर विरोधी पार्टियों के लिए लगाती रहती है। देश के पीएम अगर लोगों की आकांक्षा पूरा करने में असफल हो रहे हैं, देश के संविधान पर हमला कर रहे हैं, तो इसका एक ही समाधान है कि ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’

गोपाल राय ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा ‘देश के प्रधानमंत्री को लगता है कि कोई आवाज ना उठे इसलिए विपक्ष की आवाज को ही खत्म कर दो। देश में लोकतांत्रिक आवाज के दमन की प्रक्रिया चल रही है। 100 बार नहीं 1000 बार एफआईआर करवाओ, कल से जंतर मंतर पर ”मोदी हटाओ देश बचाओ” का नारा गुंजेगा’

आप ने लगाए आपत्तिजनक पोस्टर

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी के आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और 100 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, एक वैन दिल्ली आम आदमी पार्टी के दफ्तर से निकली थी। पुलिस ने गाड़ी रोक ली और गाड़ी की तलाश ली। पुलिस ने उस गाड़ी से पीएम मोदी से संबंधित करीब 10 हजार आपत्तिजनक पोस्टर जब्त कर लिए।

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और 100 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्टर पर ना तो छपवाने वाले का नाम है और ना ही प्रिंटिंग प्रेस की डिटेल है। यह डिफेसमेंट एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट के खिलाफ है। इसके तहत कार्रवाई की गई है। इसके चलते अब दिल्ली के जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी जनसभा करेगी।

ये भी पढ़ें: ‘शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली में भारी निवेश’: बजट 2023 पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें