Advertisement

इंजीनियर ने ठानी, साइकिल से तय करेगा Leh Ladakh की कहानी

Share
Advertisement

एक बेहद प्रसिद्ध पंक्ति है, “मंज़िल क्या है?, रास्ता क्या है? हौसला हो तो फ़ासला क्या है?”। हमारी आज की ख़बर एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है, जिसने ये नहीं सोचा की मंज़िल कितनी दूर है। रास्तों में कितनी मुश्किलें आएंगी, कितनी बार एक ही सवाल मन में आएगा कि क्या घर लौट जाऊं? दरअसल, ये कहानी है दिव्यांक राना (Divyank Rana) की, जो साइकिल से अपने एक अनोखे सफ़र पर निकल चुके हैं। ये सफ़र जिसका आग़ाज़ दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) से हुआ और जिसका समापन लेह लद्दाख (Leh Ladakh) की वादियों में होगा। आपको ये जानकर हैरानी होगी की ये साइकिल यात्रा क़रीबन 4 महीने तक चलने वाली है।

Advertisement

Leh Ladakh: लिस्ट में है दुनिया का सबसे ऊंचा गांव!

आपको बता दें कि दिव्यांक राजधानी दिल्ली से सटे फ़रीदाबाद (Faridabad) के सेक्टर 7-ई के निवासी है। उनकी ये यात्रा 19 मार्च, 2023 को शुरू हुई है। इस दौरान वो साइकिल से विंटर स्पीति, कॉमिक गांव (दुनिया का सबसे ऊंचा गांव), लद्दाख में खारदुंगला पास, और लेह में तुरतुक गांव जैसे कई सुंदर और शांत जगहों की यात्रा करने वाले हैं। इस यात्रा की आखिरी जगह उमलिंग ला होगी। ग़ौरतलब है कि सभी स्थानों पर घूमने के बाद, दिव्यांक क़रीबन 4,000 किलोमीटर से ज़्यादा की दूरी तय कर लेंगे। 

आपको बता दें कि दिव्यांक ने ये जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, “मैं इस साइकिल यात्रा की शुरुआत फरीदाबाद से स्पीति वैली होते हुए उमलिंग ला तक कर रहा हूं, जो दुनिया का सबसे ऊंचा मोटरेबल पास है। साइकिल लवर्स इसके बारे में मुझसे संपर्क कर सकते हैं और इस यात्रा में मेरे साथ शामिल हो सकते हैं। ये सुपर डुपर रोमांचक और साहसिक होने वाला है।” 

साथ ही दिव्यांक का ये भी कहना है कि वो अपनी मंज़िल तक पहुंचने के दौरान, कई व्लॉग भी शूट करेंगे, जिसे वो अपने यूट्यूब चैनल पर साझा करेंगे। आपको बता दें कि उनके यूट्यूब चैनल का नाम रोविंगराना व्लॉग्स (RovingRana Vlogs) है। 

पेशे से दिव्यांक इंजीनियर है और उनकी उम्र 26 साल है। ग़ौरतलब है कि जब वो अपनी इस यात्रा के लिए रवाना हो रहे थे, तो उनके इलाके के कई लोग उनसे मिलने पहुंचे। सभी ने इस साहसिक कदम की सराहना करते हुए ये कामना की उनकी यात्रा शुभ और मंगल हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें