Advertisement

Delhi: जंतर-मंतर से राजघाट तक TMC का हल्ला बोल, मनरेगा के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी

Share
Advertisement

Protest In Delhi By TMC: वैसे तो सर्दी के मौसम अब दस्तक देने वाला है। लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव, 2024 को लेकर गर्मी अभी से दिखनी शुरू हो गई है। केंद्र सरकार को घेरने के लिए पिछले कई दिनों से दिल्ली में राजनीतिक मंच तैयार है। रविवार को देशभर के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में हुंकार भरा। अब टीएमसी सरकार को घेरने की मूड में नजर आ रही है। मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धन जारी करने में विलंब को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।

Advertisement

दो दिवसीय प्रदर्शन पर तृणमूल कांग्रेस

इंडिया गठबंधन के घटक दलों में से एक तृणमूल कांग्रेस बंगाल में मनरेगा योजना के तहत 100 दिन काम करने वाले मजदूरों के कथित बकाया भुगतान को लेकर आज से दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेगी। टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन राजघाट से जंतर-मंतर तक हुंकार भरेगी। टीएमसी का आरोप है कि मनरेगा के तहत मिलने वाला फंड केंद्र सरकार जा नहीं कर रही है।

मनरेगा मजदूर भी प्रदर्शन में होंगे शामिल

अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में होने वाली इस प्रदर्शन में टीएमसी के बड़े नेता के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के मनरेगा मजदूर भी हिस्सा लेने वाले है। इसके लिए पार्टी ने फ्लाइट बुक कर रखी है। प्रदर्शन से पहले सभी नेता 2 अक्टूबर को बापू की समाधि स्थल यानी राजघाट पहुंचेंगे। टीएमसी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा बुक की गई फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है।

प्रदर्शन से पहले रणनीति पर हुई चर्चा

प्रदर्शन से पहले रविवार, 1 अक्टूबर को टीएमसी के कुछ बड़े नेताओं ने दिल्ली में पार्टी सांसद सौगत राय के आवास पर बैठक की। माना जा रहा है कि दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के लिए रणनीति को लेकर यह बैठक हुई। इस बैठक में टीएमसी महासचिव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, पार्टी नेता बाबुल सुप्रियो, सुदीप बंद्योपाध्याय, चंद्रिमा भट्टाचार्य, डोला सेन सहित अन्य नेता शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बीच बढ़ी राजनीतिक हलचल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *