Advertisement

Delhi: चोरों का खेल, लाखों के ट्रक को कम दाम में करते थे सेल

Share
Advertisement

Delhi: कीर्तिनगर थाना की पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टिंग मामले का खुलासा किया है जिसमें चोर लाखों रुपये का ट्रक दिल्ली से बाहर ले जाता था और फिर औने पौने रुपये में एक हरियाणा के रिसीवर को बेचता था। इस मामले में मास्टरमाइंड, उसके साथी और चोरी का ट्रक खरीदने वाले रिसीवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिसीवर नसीब के अलावा सुनील और श्याम कृष्णा तिवारी को भी पहचाना गया है।

Advertisement

Delhi: यहां जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें, यह लोग उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ और हरियाणा के रेवाड़ी से आते हैं। इनकी गिरफ्तारी से सात मामले कीर्ति नगर, मोती नगर, भारत नगर, सराय रोहिल्ला और जनकपुरी थानों में सामने आए हैं। इनके पास से कीर्ति नगर से चुराया गया ट्रक, कई चुराए गए ट्रकों के अलग-अलग चेचिस, कई रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट और मास्टर चाबी बरामद की गई हैं, जो ट्रक को शुरू करके दिल्ली से चुराकर ले जाते थे।

डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि 25 नवंबर को पुलिस को ट्रक चोरी की शिकायत की गई थी। बताया गया था कि एक ट्रक कीर्ति नगर इंडस्ट्रियल एरिया से चोरी हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू की और फिर टेक्निकल सर्विलांस की मदद से मामले को हल कर लिया। पुलिस टीम को पता चला कि ट्रक चोरी करने वाला एक गैंग काम कर रहा था। अपने सहयोगी के साथ वह हरियाणा में जाता है और काफी कम कीमत पर बेचता है। सुनील और उसके साथी श्याम कृष्णा तिवारी को मोती नगर के रामा रोड रेलवे लाइन के पास पुलिस ने फिर से गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी का ट्रक बरामद हुआ।

उससे अधिक पूछताछ की गई और फिर पूरा मामला पता चला। पुलिस ने रोहतक में रहने वाले रिसीवर नसीब को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से कई ट्रैकों के रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट और छह ट्रैकों के चेचिस के भाग मिले हैं। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह लोग 35 से 40 लाख रुपये का ट्रक चोरी करके तीन से चार लाख रुपये में मालिक को बेच देते थे। पहले से सात मामलों में नसीब शामिल हुआ है।

ये भी पढ़ें- Odisha: इनकम टैक्स छापेमारी में इतना मिला धन की पैसे गिनने वाली मशीनें भी हो गई बंद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें