Advertisement

Delhi Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा से बढ़ रही लोगों की परेशानी, एक्यूआई 321 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज

Delhi Pollution

Delhi NCR air pollution

Share
Advertisement

नई दिल्लीः देश की राजधानी के लोगों को जहरीली हवा (Delhi NCR air pollution) से कब पूरी तरह से राहत मिलेगी ये कहना मुश्किल है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) की हवा बाकी राज्यों में से सबसे ज्यादा (air pollution) प्रदूषित है। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषित हवा के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

जिसके चलते घने कोहरे और धुंध की चादर छाए रहने से विज़िबिलिटी कम रही और लोगों को सुबह आने-जाने में परेशानी होती देखी गई। वहीं दिल्ली में वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान व अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 321 (बहुत खराब श्रेणी में) है। जबकि गुरुग्राम में भी एक्यूआई (AQI) 232 दर्ज कि गई जो खराब श्रेणी में है।

दिल्ली में कोहरे और धुंध के बढ़ने की वजह से दिल्ली के ज्यादातर लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग मुताबिक राजधानी के लोगों को भीषण ठंड से राहत नहीं मिलेगी। जबकि कोहरे का दौर भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 3 और 4 फरवरी को हल्की बारिश की भी की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *