Delhi Weather Update: दिल्ली में फिर से बदल सकता है मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने लगाया बारिश का अनुमान

Delhi Weather Update
नई दिल्लीः देश की राजधानी में भीषण ठंड का कहर जारी है। इस बीच दिन के धूप के निकलने से दिल्ली के लोगों को थोड़ी राहत तो मिल जाती है लेकिन सुबह और शाम की ठंड़ के चलते ठिठुरन बढ़ जाती है। दिल्ली में आज कोहरे और धुंध के कारण दृश्यता कम रही।
जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। आपको बता दें आने वाले दिनों में राजधानी में मौसम के कई रूप देखने को मिल सकते है। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 3 फरवरी को दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Cold) में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
इस बीच आज सुबह राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम दर्ज कि गई। मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी के शुरूआती दिनों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Rainfall) में 3 और 4 फरवरी को बारिश हो सकती है। जिसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ जाने के बाद दिल्ली के न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है और सुबह और रात के समय तेज शीतलहर चलने की संभावना है।
इसके अलावा भारत मौसम विज्ञान विभाग यानि आईएमडी के मुताबिक मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड अभी बरकरार रहेगी। मौसम विज्ञान विभाग की माने तो यूपी, एमपी पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अगले दो दिन में सर्दी रहने की संभावना है।