Advertisement

Delhi: दिल्ली पुलिस ने शुरु की गणतंत्र दिवस की तैयारी, मॉक ड्रिल कर दिखाई पूरी योजना…

Delhi Police shows preparations for Republic Day by conducting mock drill terrorists protect delhi police in hindi news
Share
Advertisement

Delhi: 26 जनवरी को भारत का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा। जिसके लिए विशेष प्रकार की तैयारियां भी की जा रही हैं। हर साल दिल्ली पुलिस आतंकवाद से लोहा लेने के लिए तैयार रहती है। इस साल भी दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस को सुरक्षित रखने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर साल की तरह इस साल भी  दिल्ली पुलिस मॉक ड्रिल कर रही है, जो सुरक्षा का जायजा लेने और विभिन्न एजेंसियों के साथ काम करने के लिए किया जा रहा है।

Advertisement

कैसे हुआ मॉक ड्रिल और कौन था मौजूद

बता दें, दिल्ली के निर्माण विहार क्षेत्र के V3S मॉल में मॉक ड्रिल किया गया जो पूर्वी दिल्ली में थाना प्रीत विहार में है। इस मॉक ड्रिल में प्रीत विहार पुलिस टीम के अलावा ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता, स्वात टीम, डॉग स्क्वाड, अपराध टीम और कैट एंबुलेंस की टीम भी शामिल हुई। 01:23 मिनट पर V3S मॉल, पूर्वी दिल्ली में दो आतंकवादी घुसने की पीसीआर कॉल आई। पीसीआर कॉल मिलते ही थाना प्रीत विहार की पुलिस टीम करीब 1:35 बजे मॉल को चारों ओर से घेर लिया।

मॉक ड्रिल की प्रक्रिया           

तत्काल मॉल में घुसे दो आतंकवादी को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। एजेंसियों के साथ तालमेल बनाए रखना मॉक ड्रिल का लक्ष्य है। साथ ही तैयारियों को भी बताता है। V3S मॉल में मॉक ड्रिल ने अच्छा परिणाम दिया। सभी एजेंसियां ने समय पर उत्तर दिया। गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस आम दिनों की तुलना में अधिक मुस्तैद है। जवानों को जगह-जगह तैनात किया गया है। विशेष रूप से भारी भीड़ वाले स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 26 जनवरी की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली पुलिस समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन करती है ताकि किसी आतंकी घटना से मुकाबला किया जा सके।

ये भी पढ़ें- Delhi-NCR: ED को BJP का फ्रंटल संगठन बनने से बचना चाहिए-गोपाल राय

Follow us on- https://twitter.com/HindiKhabar

Facebook- https://www.facebook.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *