Advertisement

Delhi News: बेबी केयर सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, 7 नवजात बच्चों की हुई मौत

Delhi News: बेबी केयर सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, 7 नवजात बच्चों की हुई मौत

Share
Advertisement

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहदरा के विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में शनिवार 25 मई को देर रात भीषण आग लग गई. हादसे में 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई है. वहीं अन्य 5 नवजात बच्चों का इलाज दूसरे अस्पताल में जारी है. बता दें कि अस्पताल से 12 नवजात बच्चों का रेस्क्यू किया गया था. जिसमें से 6 नवजात बच्चों की इलाज के दौरान ही मौत हो गई थी. वहीं एक की पहले से ही मौत हो चुकी थी. जानकारी के मुताबिक यह घटना ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हुई थी.

Advertisement

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी

वहीं आग लगने की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की और सभी बच्चों का रेस्क्यू किया. अधिकारियों ने बताया कि 12 नवजात बच्चों को इमारत से बचाया गया था, लेकिन 6 की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक बच्चे को मृत निकाला गया था, पांच का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनमें से एक की हालत भी गंभीर बनी हुई है.

शनिवार रात करीब 11:32 बजे दिल्ली के शाहदरा इलाके में आईआईटी ब्लॉक बी, विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. दमकल विभाग के मुताबिक, चाइल्ड केयर सेंटर में बच्चे और स्टाफ मौजूद था.

ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट होने से लगी आग

मिली जानकारी के मुताबिक, बेबी केयर अस्पताल में शनिवार देर रात करीब 11.30 बजे ऑक्सीजन सिलेंडर में रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई की आस पास मौजूद दो घरों को भी अपने चपेट में ले लिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के टीम ने अस्पताल में फंसे स्टाफ और नवजात शिशुओं को बचाया.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

विवेक विहार में न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लगने की घटना पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “नवजात शिशुओं में से 12 को बचा लिया गया लेकिन दुर्भाग्य से उनमें से 6 की दम घुटने से मृत्यु हो गई, एक अन्य बच्चे की हालत गंभीर है। मैंने स्वास्थ्य सचिव को फोन करने की कोशिश की लेकिन वो फोन नहीं उठा रहे हैं.

स्वास्थ्य सचिव के फोन कॉल्स और संदेशों का जवाब न देने पर, निर्देश ईमेल के माध्यम से मुख्य सचिव को प्रतिलिपि के साथ भेजे गए हैं. बचाए गए बच्चों का फरिश्ते योजना के तहत सबसे अच्छे निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मृतकों और घायलों के परिवारों को जल्दी से मुआवजा देने के भी निर्देश दिए गए हैं. अस्पताल को चलाने वालों की जल्द गिरफ्तारी के जाएगी और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई- सीएम केजरीवाल

वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं। घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं। घटना के कारणों की जाँच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का जिम्मेदार होगा वो बख्शा नहीं जाएगा।”

ये भी पढ़ें- Gujarat: राजकोट स्थित गेमिंग जोन में आग का तांडव, 24 लोगों की गई जान, राहत और बचाव कार्य जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *