Advertisement

Delhi: खादी के कपड़ों की जबरदस्त खरीदारी, 2 अक्टूबर को रचा कीर्तिमान

Share
Advertisement

Khadi Clothes Sale: गांधी जयंती के मौके पर पहली बार दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी भवन में खादी की कपड़ों की बिक्री ने रिकॉर्ड बनाया है। इस बार गांधी जयंती पर खादी के कपड़ों की बिक्री डेढ़ करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। दिल्ली के सीपी स्थित फ्लैगशिप ‘खादी भवन में गांधी जयंती के अवसर पर एक दिन में पहली बार सबसे ज्यादा 1 करोड़ 52 लाख 45 हजार रुपये के खादी और ग्रामोद्योगी उत्पाद की बिक्री हुई है। जो खादी और ग्रामोद्योग के इतिहास में एक रिकार्ड कायम हुआ है।

Advertisement

2 अक्टूबर के दिन हुई रिकॉर्ड बिक्री

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जयंती पर पूज्य बापू की विरासत खादी की अभूतपूर्व बिक्री का श्रेय खादी और ग्रामोद्योगी आयोग और सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘ब्रांड शक्ति और जनता के बीच उनकी अभूतपूर्व लोकप्रियता को दिया है।

आंकड़ों ने तोड़ा रिकॉर्ड

इस साल की बिक्री के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में गांधी जयंती के दिन दिल्ली के सीपी स्थित खादी भवन में जहां 1 करोड़ 33 लाख 95 हजार रुपये की बिक्री हुई थी, वहीं इस बार यह 1 करोड़ 52 लाख 45 हजार रुपये के आंकड़े तक पहुंच गई है। 2 अक्टूबर के अवसर पर कई सांसदों और मंत्री ने खादी के कुर्ते पजायमे खरीदे और वहीं पहन कर बाहर आकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की।

कई मौकों पर पीएम कर चुके हैं अपील

बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी कई मौको पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों के माध्यम से खादी उत्पादों को खरीदने और उसे बढ़ावा देने की अपील कर चुके हैं। हाल ही में दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित जी-20 सम्मेलन और राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर उन्होंने बताया कि पिछले 9 सालों में ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ के माध्यम से खादी और ग्रामोद्योगी उत्पादों की बिक्री का आंकड़ा 1.34 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान राजघाट पर आयोजित, पूज्य बापू को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वभर से आए नेताओं का स्वागत खादी के अंगवस्त्र से किया था। जिससे खादी को ग्लोबल पहचान मिली।

ये भी पढ़ें- Delhi: ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना’ के तहत आज 79वीं ट्रेन रामेश्वरम के लिए होगी रवाना, तीर्थयात्री में खुशी की लहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *