Advertisement

मालामाल हुई दिल्ली सरकार, दीपावली पर अरबों की शराब गटक गए राजधानी वाले

Share
Advertisement

Delhi Liquor Sale: दिल्ली में त्यौहारों के हर सीजन में शराब की खरीदारी होती हैं। बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी दिवाली के दिन राजधानी के लोगों ने जमकर शराब की खरीदारी की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आम दिनों के मुकाबले दिवाली से कुछ दिनों पहले शराब की बिक्री में तेजी देखने को मिली। शराब की बंपर बिक्री के कारण दिवाली सीजन में दिल्ली सरकार के खजाने में कुल 525.84 करोड़ रुपये का  राशि प्राप्त हुआ है।

Advertisement

राजधानी वालों ने गटकी अरबों की शराब

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिवाली के दौरान शुक्रवार से रविवार के बीच लोगों ने 121 करोड़ रुपये मूल्य की 64 लाख शराब की बोतलें खरीदीं। जिससे दिल्ली सरकार को करोड़ो रूपये का इज़ाफा हुआ। दिपावली से एक हफ्ते पहले एक करोड़ से अधिक शराब की बोतलों की बिक्री हुई जिससे सरकार को 234.15 करोड़ रुपये मिले।

तीन दिन में 64 लाख से ज्यादा शराब की बिक्री

जैसे की हम जानते है कि दिवाली हो या होली त्योहारों के दौरान शराब की बिक्री में तेजी देखी जाती है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली की दुकानों में गुरुवार को 17.33 लाख, शुक्रवार को 18.89 लाख और शनिवार को 27.89 लाख बोतलें बिकीं। ये आकड़ा केवल तीन दिनों को है। ऐसा बताया जा रहा है कि सिर्फ तीन दिन में 64 लाख से अधिक शराब की बोतलें बिकीं जिससे दिल्ली सरकार को कुल 120.92 करोड़ रुपये की कमाई हुई। जबकि दिवाली के दिन दुकानों को बंद रखा गया था।

इस साल हुई बंपर बिक्री

पिछले साल के मुकाबले इस साल हुई बंपर बिक्री दिपावली के पर्व के दौरान बीते साल से ज्यादा इस साल शराब की बोतले बेचने की संख्या 42 प्रतिशत अधिक रही। साथ ही सूत्रों के अनुसार, बीते साल दिवाली से तीन दिन पहले 13.46 लाख, 15 लाख और 19.39 लाख शराब के बोतलों की बिक्री हुई थी।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/state/uttar-pradesh/crpf-gave-a-shock-to-kumar-vishwas-security-personnel-off-duty-till-investigation/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *