Advertisement

Delhi-NCR: दिल्ली में बाराखंभा थाने का SI गिरफ्तार, CBI ने रिश्वत लेते वक्त पकड़ा रंगे हाथ

Share
Advertisement

सोमवार 13 नवंबर को CBI ने दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को निर्मल सिंह भंगू की पर्ल कंपनी के कर्मचारी से 4.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। एसआई ने उसकी बेटी और दामाद को मामले में नहीं फंसाने के लिए 25 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की उस वक्त शिकायतकर्ता कर्मचारी भंगू को दवा देने के लिए थाने गया था। CBI के एक प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को NCR के बाराखंभा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर नाम राजेश यादव है।

Advertisement

25 लाख रुपये रिश्वत मांगे

अधिकारी का कहना है कि एजेंसी ने बाराखंभा रोड थाने के सब-इंस्पेक्टर वरुण चीची को रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया की शिकायतकर्ता, एमडी भंगू, बाराखंभा रोड थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोपी थे।

लगभग 10-12 दिन पहले जब तिहाड़ जेल से वहां लाए गए भंगू को दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए शिकायतकर्ता बाराखंभा रोड थाना पहुंचा तो चीची ने उसकी बेटी और दामाद को गिरफ्तार न करने और न फंसाने के लिए उससे 25 लाख रुपये रिश्वत मांगे। अधिकारी ने बताया कि यह भी आरोप लगाया गया कि चीची शिकायतकर्ता से मांगे गए 25 लाख रुपये में से पांच लाख रुपये का आंशिक भुगतान स्वीकार करने के लिए सहमत भी हो गया है।

चल रही है छापेमारी

उनका कहना था की सीबीआई ने जाल बिछाया और बाराखंभा रोड थाने के सब-इंस्पेक्टर चीची के निर्देशानुसार शिकायतकर्ता से चार लाख रुपये की रिश्वत या अनुचित लाभ लेते हुए एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही ये भी बताया कि सीबीआई दोनों इंस्पेक्टरों के परिसरों पर छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- Children’s Day: पंडित नेहरु के जन्मदिन को बाल दिवस के रुप में क्यों मनाया जाता है, जानिए वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें