Advertisement

Delhi Coronavirus: राजधानी में 24 घंटे में मिले कोविड के 114 नए मामले, 62 मरीज अस्पतालों में भर्ती

Delhi Coronavirus

Delhi Coronavirus Update

Share
Advertisement

नई दिल्लीः देशभर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus Update) का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कोरोना मामलों (Delhi Coronavirus Update) की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोविड19 के 114 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि राहत की बात यह है कि इस दौरान एक भी मौत नहीं हुई है। आपको बता दें कि नए मामलों के साथ संक्रमण दर 0.71 प्रतिशत बनी हुई है। वहीं, शनिवार को 16,061 लोगों की जांच की गई।

Advertisement

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक अस्पतालों में 62 मरीज भर्ती हैं। जबकि होम आइसोलेशन में 320 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके अलावा आइसीयू में तीन, ऑक्सीजन सपोर्ट पर आठ व वेंटिलेटर पर दो मरीज जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 11290 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है। इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 509 व कंटेनमेंट जोन 2721 हैं।

देश में कोरोना वायरस के मामले

मालूम हो कि भारत में पिछले 24 घंटे में जानलेवा कोरोना वायरस के करीब 1,096 मामले दर्ज किए गए हैं। देशभर में फैली महामारी कोरोना वायरस के मामलों में उतर-चढ़ाव का दौर जारी है। आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में जानलेवा कोरोना वायरस के करीब 1,096 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि कल कोविड के 1,260 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं कल की तुलना में आज कोविड केसों में कमी आई है।

आंकड़ो के अनुसार कोविड से पिछले 24 घंटों में 81 लोगों की कोरोना से मौत हुई है आंकड़ो के अनुसार कोविड से पिछले 24 घंटों में 81 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की संख्या करीब 13,013 है। इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 345 हो गई है। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल 4 करोड़ 30 लाख 28 हजार 131 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें