Advertisement

सीएम केजरीवाल ने किया विपक्षी नेताओं का धन्यवाद, कहा – ‘काले कानून के खिलाफ समर्थन देने…’

Share
Advertisement

राज्यसभा सदन में लंबी चर्चा के बाद दिल्ली सेवा बिल पास हुआ। यह बिल राजधानी दिल्ली में अफसरों की नियुक्ति और उनके तबादले से जुड़ा है। इसको लेकर लंबे समय से दिल्ली के सियासी गलियारे में सरगर्मी रही है। वहीं अब दिल्ली सेवा बिल संसद के दोनों सदनों में पारित हो चुका है। राज्यसभा से पहले 3 अगस्त को लोकसभा में भी ध्वनिमत से पारित हो गया था।

Advertisement

131 सदस्यों ने पक्ष में डाला वोट

आम आदमी पार्टी समेत विपक्षी गठबंधन INDIA के दलों ने दिल्ली सेवा बिल का विरोध किया। आपको बता दें कि राज्यसभा सदन में लंबी चर्चा के बाद बिल पर पक्ष और विपक्ष की वोटिंग हुई। जहां 131 सदस्यों ने इसके पक्ष में वोट किया तो वहीं 102 विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने इसके खिलाफ वोट किया।

सीएम केजरीवाल का बयान

बिल पास होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा यह काला क़ानून जनतंत्र के ख़िलाफ़ है, जनतंत्र को कमज़ोर करता है। अगर जनतंत्र कमज़ोर होता है तो हमारा भारत कमज़ोर होता है।

सीएम ने किया धन्यवाद

सीएम केजरीवाल ने सदन में बिल के खिलाफ वोट करने वाले विपक्षी नेताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी द्वारा लाए गए इस ग़ैर क़ानूनी और काले क़ानून के ख़िलाफ़ संसद के अंदर और बाहर बहुत सारी पार्टियों ने, बहुत सारे नेताओं ने दिल्ली के लोगों का साथ दिया, इस समर्थन और साथ के लिए उन सभी नेताओं और सभी पार्टियों को दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की तरफ़ से मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ।

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में खासतौर पर मनमोहन सिंह और शिबू सोरेन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा विशेषकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी एवं JMM अध्यक्ष श्री शिबू सोरेन जी स्वास्थ्य के नज़रिए से विपरीत परिस्थितियों में भी संसद में आए, दोनों वरिष्ठ नेताओं का सभी दिल्लीवासियों की तरफ़ से बहुत-बहुत आभार।

ये भी पढ़ें: दिल्ली सेवा बिल पास होने पर CM केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा – यह काला कानून जनतंत्र के खिलाफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *