Advertisement

‘नहीं कटेगा चालान..’, मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी पर दिल्ली पुलिस का मजेदार रिएक्शन

Share
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर दिल्ली पुलिस का रिएक्शन वायरल हो रहा है। दरअसल रविवार को एशिया कप में भारत ने श्रीलंका की टीम के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर खिताबी जंग को अपने नाम किया। भारतीय गेंदबाजों ने मैदान में गेंदबाजी का ऐसा जलवा बिखेरा कि श्रीलंका की टीम महज 50 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई।

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने दिया मजेदार रिएक्शन

वहीं मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी को लेकर दिल्ली पुलिस की एक मजेदार पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रही है। दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा है कि “आज सिराज के लिए कोई स्पीड चालान नहीं।” वहीं सिराज ने इस ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए दिल्ली पुलिस को शुक्रिया कहा है।

भारत ने रच दिया इतिहास

भारत की तरफ से सबसे शानदार गेंदबाजी फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज साबित हुए हैं। सिराज ने श्रीलंका के 6 विकेट झटके। गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी मोहम्मद सिराज को ही मिला। इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप में इतिहास रच दिया। बता दें कि अब भारत एशिया कप में सबसे ज्यादा फाइनल मैच जीतने वाली टीम बन गई है। भारत ने एशिया कप का फाइनल मुकाबला 8 बार अपने नाम किया है।

ये भी पढ़ें: क्यों रिकी पोंटिंग ने गेंदबाज मोहम्मद सिराज जमकर तारीफ की, पढ़ें पूरी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें