Advertisement

AAP सांसद संजय सिंह का पीएम मोदी पर तंज, कहा- ‘रोने का काम बंद कीजिए..’

Share
Advertisement

संसद का विशेष सत्र आज यानी सोमवार (18 सितंबर) से शुरू हो गया है। यह सत्र पांच दिन चलेगा। इस दौरान कई अहम प्रस्ताव सदन की पटल पर पेश किए जा सकते हैं। विशेष सत्र के सवाल पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

Advertisement

“विपक्ष को टारगेट करने वाली भाषा अच्छी बात नहीं”

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि हम सब चाहते हैं कि ये सत्र ऐतिहासिक हो। लेकिन प्रधानमंत्री जी नए सदन में जा रहे हैं तो नई शुरुआत होनी चाहिए। हम नए सदन की शुरुआत करने जा रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष को टारगेट करने वाली भाषा ही बोलेंगे तो अच्छी बात नहीं है।

रोने का काम बंद कीजिए – संजय सिंह

संजय सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी रोने-धोने के लिए बहुत वक्त है अब रोने की जरुरत नहीं है। भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा रोने-धाने वाले प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी जी जाने जाते हैं। कोरोना में लाखों लोग मर जाएं फिर आप आकर रोए, नोटबंदी में लोगों की जान चली जाए फिर आप आकर रोए। ये रोने का काम बंद कीजिए, ये शायद अपने लिए ही कह रहे थे।

ये भी पढ़ें: संसद के विशेष सत्र के दौरान 75 सालों की संसदीय यात्रा पर की जाएगी चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *