Advertisement

पिटबुल के मालिक पर हुआ केस दर्ज, कुत्तों को खाना खिलाने पर हंगामा

Share
Advertisement

नोएडा के सेक्टर 53 में एक पिटबुल ने सड़क पर घूम रहे कुत्ते पर हमला कर उसे अधमरा कर दिया। वायरल वीडियो देखने के बाद सेक्टर 24 के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए पिटबुल मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Advertisement

पुलिस ने की कार्रवाई

थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि वीडियो गिझोड़ गांव से शूट किया गया है। सेक्टर 53 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल कुमार ने यह वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बताया कि हमला करने वाला कुत्ता गिझौड़ गांव निवासी नरेंद्र शर्मा का था। पिटबुल कुत्ते की एक खतरनाक नस्ल है।

आपको बता दें कि मालिक ने कुत्ते को गले में चेन और मास्क लगाए बिना ही छोड़ दिया था, यही वजह है कि टहलने के दौरान उसने कुत्ते पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त कुत्ते का मालिक नरेंद्र शर्मा मौके पर मौजूद था। आरोप है कि उनकी लापरवाही के कारण यह घटना घटी।

कुत्तों को खाना खिलाने पर आक्रोश

सोमवार को कुत्तों को खाना खिलाने के नाम पर दो पक्षों में हंगामा करने का एक और वीडियो वायरल हुआ। महिलाओं ने ऐसा हंगामा मचाया कि कुछ ही देर में इलाके के लोग जुट गए। घटना रविवार शाम सेक्टर 40 की बताई गई है।

एक महिला ने सेक्टर में बेघर कुत्तों को खाना खिलाया। तभी इलाके में रहने वाली एक महिला और एक युवक ने कुत्तों को खाना खिलाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया। एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें