Advertisement

मंदिर की रेलिंग तोड़ने पर आतिशी का LG पर तंज, बोलीं – ’10 मंदिरों को तोड़ने का आदेश’

Share
Advertisement

पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में मंदिर के बाहर बने अवैध निर्माण को लेकर आम लोग और प्रशासन के बीच झड़प हो गई। इस पूरे मामले पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी का बयान सामने आया है। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली के एलजी ने 10 और मंदिरों को तोड़ने के आदेश दिए हैं।

Advertisement

आपको बता दें कि गुरुवार के मंडावली इलाके के शनि मंदिर के बाहर बनी अवैध रेलिंग को तोड़ने के लिए आए प्रशासन का स्थानिय लोगों ने जमकर विरोध किया। प्रशासन के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की। भारी संख्या में विरोध कर रहे लोगों को देखते हुए पुलिस के साथ भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स भी मौके पर तैनात की गई है।

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की ये कार्रवाई दिल्ली की उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के आदेश पर की गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के एलजी ने अधिकारियों को मंडावली के शनि मंदिर के अलावा 10 और मंदिरों को तोड़ने के आदेश दिए हैं। उन्होंने एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने आपको दिल्ली का शहंशाह और एक राजा समझने लगे हैं। वो अब दिल्ली के लोगों की धार्मिक आस्थाओं से खेलने लगे हैं।

क्या है पूरा मामला

मंदिर की रेलिंग तोड़ने का पूरा मामला पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके का है। बता दें कि जिस समय प्रशासन अपनी कार्रवाई करने के लिए पहुंचा तो महिलाएं मंदिर में भजन कर रही थी। लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। पूर्वी दिल्ली के डीएम ने कहा कि यहां सिर्फ रेलिंग हटाने आए थे और इसे हटाने का काम जारी है।

प्रशासन के मुताबिक, मंदिर नही तोड़ना है, मकसद सिर्फ रेलिंग हटा कर फुटपाथ क्लियर करना था। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर यहां वर्षों से है लेकिन अभी तक किसी ने नहीं कहा कि यहां अवैध निर्माण हुआ है। पुरुषों से लेकर महिलाओं तक ने अवैध निर्माण कार्य को तोड़ने का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें