Advertisement

AAP सांसद राघव चड्ढा का BJP पर पलटवार, कहा – ‘हंस चुगेगा दाना दुनका, कौआ मोती खाएगा’

Share
Advertisement

संसद परिसर में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के ऊपर कौआ बैठ गया। जिस समय कौआ उनके सिर पर बैठकर चोंच मार रहा था, उस वक्त राघव उस समय फोन पर बात कर रहे थे। वे मानसून सत्र से वापस लौट रहे थे, तभी ये घटना हुई।

Advertisement

राघव चड्ढा के सिर पर कौआ बैठने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसमें देखा जा सकता है कि राघव कौआ के हमले से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

राघव चड्ढा ने दिया जवाब

वहीं सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स राघव की इस फोटो के साथ ‘झूठ बोले कौआ काटे’ लिख रहे हैं।

राघव ने जवाब देते हुए कौए की तुलना BJP से की है। उन्होंने लिखा कि रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा। आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया।

सांसद राघव की यह तस्वीर 24 जुलाई यानी मंगलवार की है। वे राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के बाद फोन पर बात करते हुए आ रहे थे। इतने में उनके सिर के ऊपर कौआ आया और उन्हें चोंच मारने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने नीचे झुककर अपना सिर बचा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *