Advertisement

दिल्ली सेवा बिल को पेश करने खिलाफ AAP सांसद डॉ. संदीप पाठक ने दिया नोटिस, कही ये बड़ी बात

Share
Advertisement

दिल्ली सेवा बिल आज राज्यसभा सदन में पेश किया जाएगा। यह बिल 3 अगस्त को लोकसभा में ध्वनिमत से पास हो गया था। वहीं आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिल राज्यसभा में पेश करेंगे।

Advertisement

बता दें कि आम आदमी पार्टी समेत INDIA गठबंधन के सभी सांसद दिल्ली सेवा बिल का विरोध कर रहे हैं। आप के राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने दिल्ली सेवा बिल को पेश करने के खिलाफ स्पीकर को नोटिस दिया है।

AAP सांसद ने दिया नोटिस

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने केंद्र के दिल्ली सेवा बिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने बिल को सदन में पेश करने के खिलाफ नोटिस दिया है। उन्होंने नोटिस को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है।

डॉ. संदीप पाठक ने नोटिस साझा करते हुए लिखा कि संसद के नियम 66 और 67 के तहत हमने राज्यसभा में दिल्ली सरकार सेवा बिल, 2023 के खिलाफ़ नोटिस दिया है। नियमों के अनुसार यह बिल सदन में पेश किए जाने के अयोग्य है।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया था ऐतिहासिक फैसला

दिल्ली सेवा बिल राजधानी दिल्ली में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले से जुड़ा है। इस अधिकार की लड़ाई लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट में चल रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस साल 11 मई को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दिल्ली में अफसरों की पोस्टिंग और तबादले का अधिकार दिल्ली सरकार को दे दिया, जिसके करीब एक हफ्ते बाद केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश लाया गया।

इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का कहना है कि ये बिल दिल्ली की चुनी हुई सरकार की शक्तियों को समाप्त करने के लिए लाया गया है।

ये भी पढ़ें: राज्यसभा में पेश होगा दिल्ली सेवा बिल, AAP ने अपने सभी सांसदों के लिए जारी किया व्हिप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *