Advertisement

गुजरात: पीएम मोदी आज करेंगे रेलवे सहित कुछ और बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन

Share
Advertisement

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज वीडियो कॉन्फ्रें (video conference) के जरिए गुजरात में कई अहम रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जिसमें नवनिर्मित गांधीनगर रेलवे स्टेशन, गेज परि‍वर्तित और विद्युतीकृत महसाणा-वरेठा लाइन और नव-विद्युतीकृत सुरेन्द्रिनगर- पिपावाव सेक्श शामिल हैं।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आज पीएम नरेंद्र मोदी गांधीनगर और वेरेठा के बीच चलने वाली दो नई ट्रेनों- वाराणसी सुपरफास्ट एक्स प्रेस और मेमू को भी हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में वीडियो कोन्फ्रेासिंग के माध्यम से कुल सात परियोजनाओं को लोगों को समर्पित करेंगे। जिसमें राज्य की राजधानी गांधीनगर में नया आधुनिक रेलवे स्टेशन और एक पांच सितारा होटल (five star hotel) शामिल है।

मालूम हो कि आज पीएम मोदी वाराणसी (Varanasi) और अपने गृहनगर वडनगर (Hometown Vadnagar) को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन और नई ट्रेन का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी अहमदाबाद (Ahmedabad) के गुजरात साईंस सिटी में भी तीन नए प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।

इसके साथ ही दो सौ 64 करोड़ रुपये की लागत से बनी एक्वाटिक गैलरी(Aquatic Gallery) में 28 मीटर पानी के भीतर सुरंग में 188 प्रजातियों की 11 हजार 600 मछलियों के साथ 68 टैंक, शार्क और समुद्री जीव शामिल हैं। इसके अलावा एक सौ 27 करोड़ रुपये की लागत से बनी रोबोटिक्स गैलरी(Robotics Gallery) में कृषि, स्वास्थ्य, अंतरिक्ष, सुरक्षा समेत 79 तरह के दो सौ से ज्यादा रोबोट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *