Advertisement

जौनपुर को CM योगी ने दीं 899 करोड़ रुपए की 256 विकास परियोजनाओं की सौगात

CM Yogi Rs 899 crore 256 development projects inauguration and foundation

CM Yogi Rs 899 crore 256 development projects inauguration and foundation

Share
Advertisement

Jaunpur News: आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जौनपुर पहुंचे। जहां उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया। और फिर जौनपुर को सड़क, पेयजल के साथ समग्र विकास से जुड़ी 899 करोड़ रुपये की 256 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। साथ ही सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चाबी, चेक, टेबलैट व लैपटॉप आदि प्रदान Jaunpur News किया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ जौनपुरवासियों से मुखातिब हुए।

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में क्या कहा?

वहीं उन्होंने कहा कि 2024 का हमारा एक ही संकल्प होना चाहिए और वो है मोदी सरकार। इस दौरान सीएम ने जौनपुरवासियों को संकल्प दिलाया कि फिर एक बार-मोदी सरकार। आगे सीएम ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में दशकों की ख्वाहिश को आपने पूरा करते हुए नगर पालिका में मनोरमा मौर्या को विजयश्री दिलाकर ट्रिपल इंजन की सरकार चलाने के लिए बहुमत दिया। साथ ही सीएम ने विश्वास दिलाया कि जब यहां पर आएंगे तो विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/lifestyle/this-is-how-you-can-apply-for-ration-card-know-the-details-news-in-hindi/

‘गुलामी की जंजीरों को तोड़ने वाले महानायक हैं महाराणा प्रताप’

बहरहाल, सीएम ने कहा कि जब देश आजादी का शताब्दी महोत्सव मनाएगा तो हमें कैसा भारत चाहिए। और विकसित भारत के लिए पंच प्रण का संकल्प पीएम मोदी ने दिया था। इतना ही नहीं गुलामी के अंश को सर्वदा समाप्त करने का भी संकल्प है। महाराणा प्रताप गुलामी की जंजीरों को तोड़ने वाले महानायक के रूप में हैं। उन्होंने कहा था कि घास की रोटी खाऊंगा, लेकिन विदेशी हुकूमत के सामने शीश नहीं झुकाऊंगा। 

परिश्रम व पुरुषार्थ की धरती है जौनपुर- सीएम योगी

 सीएम योगी ने ये भी कहा कि जौनपुर की धरती परिश्रम व पुरुषार्थ लोगों की धरती है। क्योंकि यहां के लोगों ने मेहनत व परिश्रम से यहां के इत्र व इमरती को पहचान दिलाई है। और यहां के लोग अनेक क्षेत्रों में गए और उद्यमशीलता के माध्यम से प्रतिभा का लोहा मनवाया।

यह लोग जलाभिषेक पर रोक लगाते थे-सीएम योगी

वहीं विपक्ष पर हमलावर सीएम ने आमजन से पूछा कि केंद्र व राज्य में यदि डबल इंजन सरकार न होती तो क्या राम मंदिर बन पाता। यह लोग लाठी-डंडा बरसाते थे। क्या काशी में काशी विश्वनाथ धाम बन पाता, यह लोग जलाभिषेक पर रोक लगाते थे। और भारत में पर्व-त्योहारों के पहले दंगे कराते थे। आज सरकार शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने के लिए प्रोत्साहित व सहयोग करती है।

कभी सपना था, आज हकीकत है जौनपुर मेडिकल कॉलेज

सुरक्षा के बेहतर वातावरण के कारण जौनपुर में 3300 करोड़ का निवेश ला रहा है। एसटीपी लग रही है। और फोरलेन-रिंग रोड बन रहे हैं। गोमती नदी पर पुल बन रहे हैं, चौराहों का सुंदरीकरण हो रहा है। यहां तक की हर गरीब को राशन, एक जिला-एक उत्पाद के जरिए यहां के प्रोडक्ट को वैश्विक मान्यता दिलाने का कार्य हो रहा है। हर घर तक शुद्ध पेयजल, हर गरीब को आयुष्मान का लाभ दिया जा रहा है। हालांकि कोरोना कालखंड में जिनके अभिभावक महामारी की चपेट में आ गए थे, उनके पेंशन, भत्ता, शिक्षा की व्यवस्था सरकार कर रही है। और श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए हैं।

सीएम योगी ने कवि श्याम नारायण पांडेय को भी किया याद

 बता दें, कि मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब राष्ट्रनायकों के प्रति जब सम्मान का भाव होगा तो दुनिया की कोई ताकत बाल बांका नहीं कर पाएगी। क्योंकि जौनपुर के बगल में मऊ के राष्ट्रकवि श्याम नारायण पांडेय ने हल्दीघाटी के माध्यम से महाराणा प्रताप के शौर्य व पराक्रम को ओजपूर्ण ढंग से दुनिया के सामने रखा था। वहीं कवि सम्मेलन के माध्यम से जब वे हल्दीगाटी का वाचन करते थे तो दुनिया झूम उठती थी। और ये वे महापुरुष हैं, जिन्होंने जनता के साथ जुड़कर शब्दों के माध्यम से जीवंतता प्रदान की और भावनाओं का सम्मान किया।

इस अवसर पर योगी सरकार के खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, जौनपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह, विधायक रमेश चंद्र मिश्र, रमेश सिंह, डॉ. आरके पटेल, अवधेश सिंह, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू, चेयरमैन मनोरमा मौर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, मछलीशहर के अध्यक्ष रामविलास पाल आदि मौजूद रहे।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें