Advertisement

CM मान ने अधिकारियों और विधायकों को भारी बारिश में लोगों की मदद के दिए निर्देश

Share
Advertisement

पंजाब में दो दिनों से लगातार मुसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि सीएम भगवंत मान ने सभी विधायकों और अधिकारियों को कुछ खास निर्देश दिए हैं।

Advertisement

सी.एम. मान ने विधायकों और अधिकारियों को बारिश को लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा है। उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों का जायजा लेने और लोगों की समस्याएं सुनने को कहा है। इतना ही नहीं उन्हें लोगों के बीच जाकर उनकी मदद करने के भी आदेश दिए गए हैं। मंत्रियों ने भी विधायकों को लोगों की सहायता करने के लिए कहा है। इनके अलावा डिप्टी कमिश्नरों और एस.एस.पीज को मैदान में उतर कर राहत कार्य तेज स्तर पर करने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि पंजाब के कई जिलों में नदियों में पानी का स्तर लगातार बढ़ने के कारण उनसे सटे इलाकों को खाली करवाया जा रहा है। कुछ निचले और नदी के साथ सटे इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही स्कूलों के इंचार्जों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि वे भी प्रशासन का साथ दें और स्कूलों की चाबी प्रशासन के पास जमा करवा दें ताकि वक्त आने पर लोगों को वहां ठहराया जा सके। पंजाब के लोगों से भी यह अपील की गई है कि बिना जरूरी काम के अपने घरों से बाहर न निकलें। आपको बता दें कि सी.एम. मान लगातार स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और हर बात की जानकारी उन्हें मिल रही है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में भारी बारिश के चलते CM केजरीवाल ने अफसरों की छुट्टी की रद्द, दिए ये खास निर्देश


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *