Advertisement

दिल्ली में भारी बारिश के चलते CM केजरीवाल ने अफसरों की छुट्टी की रद्द, दिए ये खास निर्देश

Share
Advertisement

राजधानी दिल्ली में रविवार को लगातार दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश जारी है। इस बार पिछले 24 घंटे से अधिक समय से हो रही बारिश ने अब तक 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बारिश से बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी विभागों के अफसरों की संडे की छुट्टी रद्द कर ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

आपको बता दें मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है, जिससे दिल्ली के निवासियों को अधिक परेशानी हो सकती है। भारी बारिश के कारण पार्क, अंडरपास, बाजार और यहां तक कि अस्पताल परिसर भी जलमग्न हो गए हैं और सड़कों पर जलजमाव होने से यातायात भी प्रभावित हुआ है।

 मौसम की पहली “बहुत भारी” बारिश दर्ज की गई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ”कल दिल्ली में 126 मिलीमीटर बारिश हुई। मॉनसून सीजन की टोटल बारिश का 15% मात्र 12 घंटे में बरसा। लोग जल भराव से काफी परेशान हुए। आज दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर प्रॉब्लम वाले एरिया का इंस्पेक्शन करेंगे। सभी विभागों के अफसरों को संडे की छुट्टी कैंसिल करके ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिए हैं।”बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ और मॉनसूनी हवाओं के बीच परस्पर क्रिया के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में तेज बारिश हो रही है, जिसमें दिल्ली भी शामिल है, जहां मौसम की पहली “बहुत भारी” बारिश दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में लोगों को गर्मी से मिली राहत, तेज हवाओं के साथ बरसे बादल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *