Chhattisgarh: बाघ के निशान से क्यों ग्रामीणों में फैली दहशत

Chhattisgarh
Chhattisgarh: सूरजपुर के बिहारपुर क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से बाघ के पैरो के निशान और बाघ देखे जानें की सोशल मीडिया में खबर से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। ऐसे में वन विभाग द्वारा बिहारपुर, ओडगी जंगलों में दस कैमरे लगाए है। जिनसे जंगली जानवरों पर निगरानी रखी जा सके।
वही वन अमला सोशल मीडिया में फैल रहे बाघ की मौजूदगी की खबर के बाद से जांच में जुटा हुआ है। ऐसे में ग्रामीणो में भी डर का माहौल बना हुआ है। वही जिले के डिएफओ संजय यादव ने बताया की फिलहाल बाघ के मौजूदगी की पुष्टी नही है और सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरें भी पुरानी है।
वही वन अमला निगरानी में जुटा हुआ है और क्षेत्र में अलर्ट रहने के निर्देष भी दिए है। लिहाजा अफवाहों से बचने के लिए लोगों से अपील करते नजर आए।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: रमन सिंह ने केंद्र को लिखा पत्र, कथित राशन घोटाले की CBI जांच की उठाई मांग