Advertisement

Chhattisgarh: युवती ने 50 फीट ऊंची पानी की टंकी से लगाई छलांग, फोन पर कर रही थी बात

Chhattisgarh

Chhattisgarh

Share
Advertisement

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक बहुत ही घातक हादसा देखने को मिला।  एक युवती 50 फीट ऊंची पानी की टंकी के ऊपर से कूद गई। इसे पहले नीचे रहकर फोन पर बात कर रही थी। फिर अचानक वह टंकी पर चढ़ गई और छलांग लगा दी। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पास के अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया

Advertisement

ससुराल के झगड़ो से परेशान युवती

भोईनाभाटा निवासी 22 साल की  रीना मार्कण्डेय की शादी 2 साल पहले धमतरी में किसी युवक के साथ हो गई थी। मगर शादी होने के बाद से ही वो परेशान थी। किसी बात से उसका ससुराल में झगड़ा चल रहा था। जिसके बाद से वह अपने मायके में माता-पिता के साथ रहती थी।

चादर बिछाकर बचाई जान

स्थानीय लोगों ने बताया कि टंकी पर चढ़ने के बाद वह जोर-जोर से चिल्ला रहा थी। हमने उसे समझाया बातों में उलझाए रखा। लेकिन वह नहीं मानी मगर वह नहीं मानी। लोगों ने चादर बिछाकर रखी थी  ऊपर से गिरने के कारण चादर के साथ वह जमीन पर गिर गई। इससे उसके शरीर में काफी चोटें आई हैं।

मामलें की जांच की जा रही

घटना में काफी चोट लगने की वजह से उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया गया। सिटी कोतवाली के TI ने बताया कि युवती के बेहोश होने से उसका बयान दर्ज नहीं हो पाया। उसके माता-पिता को बुलाया गया है। घटना के वक्त वे गिरौदपुरी घूमने गए थे। फिलहाल मामले में जांच की जारी है। लड़की को होश आने के बाद पूछताछ की जाएगी। आस-पास के लोगों से भी पूछताछ जारी है। यह पहला ऐसा मामला नही है पहले भी कई बार ऐसे मामले देखने को मिल चुके है।

ये भी पढ़े:MP NEWS: भोपाल में BJP की बैठक में नेताओं ने गाया गलत राष्ट्रगीत, कांग्रेस ने कहा- BJP देशद्रोही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *