Chhattisgarh: सीएम नीतीश का विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास रंग लाएगा- CM भूपेश बघेल

CM Bhupesh Baghel
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को अपने आध्यात्मिक गुरु स्वामी आत्मानंद सरस्वती के पैतृक गांव अमौली ब्लाक के बुढ़ंदा में थे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने तीन महत्वपूर्ण बयान दिये हैं।
उन्होंने कहा कि 2024 के लोक सभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास का रंग लाएगा। विपक्ष की एकजुटता से जनता का भरोसा बढ़ेगा और भाजपा कमजोर होगी।
सीएम बघेल का बीजेपी पर निशाना
बघेल ने कहा कि जब जवाहरलाल नेहरू को सेंगोल मिला तब अंग्रेज भारत छोड़ रहे थे और सत्ता का हस्तांतरण हो रहा था मगर रविवार को नये संसद भवन में किस सत्ता का हस्तांतरण हो रहा था। क्या सत्ता बदल रही थी। ऐसा तो नहीं है कि हम लोकतंत्र से राजशाही की तरफ जा रहे हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि यूपी के गौशाला संचालक मोटे और गाय दुबली हो गई हैं। सात साल से बीजेपी सरकार गोशालाओं का संचालन कर रही है। गोशालाओँ की गाय देख कर तरस आता है।
बघेल ने दावा किया कि तीन साल में उन्होंने डेढ़ लाख हेक्टेयर पर 10 हजार गोशालाएं बनवाई हैं। सरकार गाय का गोबर 2 रुपये किलो और गोमूत्र 4 रुपये लीटर की दर से खरीद रही है। अब तक सरकार 120 लाख क्विंटल गोबर खरीद कर उर्वरक बना चुकी है। गोमूत्र से 60 हजार लीटर प्राकृतिक पेंट बनाया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगे बोले कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराया जाना चाहिए था। विपक्ष की मांग न मानना मोदी की हठधर्मिता है। बोले कि सांसद ब्रजभूषण शरण के खिलाफ कार्रवाई न होने से खिलाड़ियों के साथ अन्याय हो रहा है। कहाकि भगवान राम का ननिहाल, वनवास छत्तीसगढ़ में है। दक्षिण कौशल में 2200 किमी लंबा राम वन गमन परिपथ का निर्माण हम करा रहे हैं।
रिपोर्ट-पुष्कर सिन्हा
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: FIR दर्ज न करने पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने थाने में किया हंगामा