Jashpur: पुलिस को मिली सफलता, सिशम की लकड़ियों से भरे ट्रक को पकड़ा

भास्कर शर्मा थाना प्रभारी पत्थलगांव
Jashpur: जशपुर जिले के पत्थलगांव पुलिस ने लकड़ी से भरी ट्रक को पकड़ा है। जिसमे भारी मात्रा में बेशकीमती सिशम और सैमेर पेड़ की लकड़ी ट्रक में लदी हुई थी। जिसे पुलिस ने बरामद कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच में वन विभाग को लकड़ी का सत्यापन कराने के लिए लेटर जारी कर भेज दिया है। आपको बता दें कि लकड़ियों से भरे ट्रक को ओडिसा के ब्लांगीर लेकर जाया जा रहा था।
इस दौरान पुलिस की टीम को जानकारी मिली थी कि ट्रक में ओवर लोड लकड़ी ले जाई जा रही है। जिसपर पुलिस दबिश देकर लकड़ियों से भरा ट्रक को थाने ले आई है और लकड़ियों की जांच शुरू कर दी है। .टीआई भास्कर शर्मा ने बताया कि चालक मुन्ना सिंह द्वारा लकड़ी से भरी ट्रक को थाने लाया है। चालक द्वारा वाहन मालिक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ है। फिलहाल पुलिस लकड़ी को जब्त कर आगे की वैद्यानिक कार्यवाई कर रही है। ट्रक कितनी भारी मात्रा में जब्त लकड़ी आंकलन फिलहाल जांच के बाद की स्पष्ट हो पायेगा।
रिपोर्ट-अभिषेक शुक्ला
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: सीएम नीतीश का विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास रंग लाएगा- CM भूपेश बघेल