Advertisement

Chhattisgarh News: खेलो इंडिया गेम में जीते हुए खिलाड़ियों को CG सरकार ने किया सम्मानित

Share
Advertisement

Chhattisgarh News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में 6 फरवरी से 11 फरवरी तक खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ के मलखंभ खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। जिन्होंने गोल्ड, सिल्वर से लेकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इस कामयाबी के बाद अब छ्त्तीसगढ़ सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने विजेताओं को लाखों रुपए की इनाम राशि दिया है। इनमें बस्तर के नारायणपुर जिले के खिलाड़ी भी शामिल हैं।

Advertisement

खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

छत्तीसगढ़ सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मुताबिक, लाखों रुपए इनाम की राशि सीधे खिलाड़ियों के बैंक खाते में डाल दी गई है। धनराशि की सौगात देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है। जिसमें बालक टीम के राकेश कुमार वरदा को 2लाख रुपए, मोनू नेताम को 1 लाख रुपए, संतोष सोरी को 1 लाख रुपए, और मानू ध्रुव, श्यामलाल पोटाई समेत रविंद्र कुमार को 50-50 हजार रुपए की राशि दी गई है।

पुरस्कार राशि खिलाड़ियों के बैंक खातों में

जबकि बालिका टीम से सरिता पोयम, जयंती कचालम, दुर्गेश्वरी कुमेटी, संताय पोटाई, हिमांशी उसेंडी और शिक्षा दिनकर को 50-50 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है। बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से समस्त खेलों के लिए घोषित कुल पुरस्कार राशि 23 लाख 50 हजार रुपए थी। जिसमें सर्वाधिक राशि 8 लाख 50 हजार रुपए यानी कुल एक तिहाई हिस्सा मलखंभ खिलाड़ियों को प्राप्त हुआ है। ये पुरस्कार राशि सरकार एवं खेल विभाग खिलाड़ियों के बैंक खातों में सीधे जमा करवाई है।

बगैर संसाधन के भी दिखाया बेहतर प्रदर्शन

दरअसल, पामगढ़ और नारायणपुर के मलखंभ खिलाड़ियों ने कम संसाधन में या कहे कि संसाधन के अभाव में बहुत अधिक मेहनत की। जिसकी बाद गांव से उठकर सीधे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल हुए। अपनी कला का जौहर दिखाया। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में छत्तीसगढ़ के मलखंभ खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल को अपने खेमें में डालकर छत्तीसगढ़ की झोली भर दी थी। राकेश कुमार वरदा ने आल इंडिया उपकरण चैंपियनशिप में 8.85 अंक के साथ गोल्ड पदक और मोनू नेताम ने 8.70 अंक अर्जित कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया था।

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में 1 अप्रेल से ग्रामीण परिवारों का होगा सामाजिक-आर्थिक सर्वे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *