Advertisement

Chhattisgarh News: शिकार के पीछे दौड़ते चीते की ऐसी तस्वीर एक पूर्व सीएम ने ली, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

Share
Advertisement

Chhattisgarh News: वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे पर एमपी के पूर्व सीएम ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर किसी फोटोग्राफर ने नहीं, उन्होंने खुद खींची है। ऐसी तस्वीरें कम ही लोगों को देखने को मिलती है। तस्वीर एक चीते की है। चीता शिकार के पीछे दौड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने परफेक्ट क्लिक की है। वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे पर उन्होंने इस तस्वीर को शेयर की है। तस्वीर पिछले साल की है।

Advertisement

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ली तस्वीर

दरअसल, एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने यह तस्वीर ली है। वाइल्ड फोटोग्राफी दिग्विजय सिंह का पैशन है। छुट्टियों में वह फोटोग्राफी के लिए जाते हैं। वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे पर तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं वाइल्ड लाइफ को लेकर काफी उत्सुक रहता हूं। पिछले साल मुझे मसाई मारा नेशनल पार्क घूमने का सौभाग्य मिला था। यह मेरी उन तस्वीरों में से एक है, जिसे मैंने अपने शिकार का पीछा करते हुए एक चीते की क्लिक की थी। वन, इसकी वनस्पतियों और जीवों का संरक्षण करें।

अफ्रीकी देशों में ज्यादा पाए जाते हैं चीते

चीते अफ्रीकी देशों में ज्यादा पाए जाते हैं। मसाई मारा नेशनल पार्क केन्या में है। इस अभ्यारण में कई तरह के जानवर हैं। बड़ी संख्या में लोग यहां सफारी के लिए आते हैं। मसाई मारा में चीते भी रहते हैं। चीते अपने शिकार के लिए काफी तेज दौड़ लगाते हैं। यह दौड़ इतनी तेज होती है कि कई बार चीते शिकार से भी चूक जाते हैं। तेज रफ्तार की वजह से शिकार इनसे छिटक भी जाते हैं।

भारत में भी अब बसाए गए चीते

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भारत में भी चीतों को लाकर बसाया गया है। सितंबर में कूनो नेशनल पार्क में पहली बार नामीबिया से आठ चीते लाए गए थे। फरवरी 2023 में 12 चीते दक्षिण अफ्रीका से लाए गए हैं। कूनो नेशनल पार्क में अभी 20 चीते रह रहे हैं। इनमें से आठ चीते बड़े बाड़े में हैं। दक्षिण अफ्रीका से आए चीते अभी क्वारंटीन हैं। वहीं, आमलोगों को अभी चीता के करीब जाने की इजाजत नहीं है।

ये भी पढ़े: पहली बार 7th क्लास की छात्रा ने दिया 10th का बोर्ड एग्ज़ाम,IQ टेस्ट के बाद मिली इजाजत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *