Advertisement

Chattisgarh: जशपुर में बन रहा प्राकृतिक फल फूलों से हर्बल गुलाल

Chattishgarh

Chattishgarh

Share
Advertisement

Chattisgarh: आपने अक्सर कई प्रकार के रंग कैमिकल से बने हुए गुलाल रंग देखे होंगे जो होली के त्यौहार  में मार्केट की दुकानों में बिकते है। लेकिन क्या प्राकृतिक साग सब्जी एवं फल फूल से बना गुलाल रंग देखा है। आइए हम आपको प्राकृतिक फल फूलों और साग सब्जियों से तैयार हुआ गुलाल रंग दिखाते हैं जो पूरी तरह से हर्बल है, जशपुर में इन दिनों जीवन झरना स्व सहायता समूह की महिलाएं साग-सब्जी,और फल-फूल से हर्बल गुलाल तैयार कर रही हैं यह हर्बल गुलाल रंग पूरी तरह से हर्बल है और बेहद सुगंधित भी हैं जो शरीर में किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं डालता है।

Advertisement

आपको बता दें कि कृषि विज्ञान केन्द्र डुमरबहार से इन समूह की महिलाओं को वैज्ञानिक प्रदीप कुजुर ने हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया। यह महिलाएं हर्बल गुलाल रंग तैयार कर इस गुलाल को बाजारों में बेच रही हैं, और अपना आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है। यह हर्बल गुलाल रंग चेहरे के लिए बहुत ही उपयुक्त हैं, शरीर को कोई नुक्सान तक नही पहुंचाता है।

महिलाओं ने पालक से हरा,लाल भाजी से लाल, हल्दी से पीला,चुकन्दर से कथा गुलाल गेंदे के फूल से पीला और सतरंगी कलर एवं अलग-अलग गुलाब फूल से भी कई कलर का गुलाल रंग बना रही हैं। स्थानीय साग-सब्जी और फल-फूल का उपयोग कर रही है जिस की डिमांड है रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, दुर्ग, भिलाई जैसे बड़े शहरों में भी मांग शुरू हो गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में होली के खूबसूरत रंग,जशपुरिया हर्बल गुलाल के संग पोस्ट कर की है जो अपने आप में जशपुर को एक बड़ा पहचान मिला है

रिपोर्टर-अभिषेक शुक्ला

ये भी पढ़े:Chhattisgarh News: शिकार के पीछे दौड़ते चीते की ऐसी तस्वीर एक पूर्व सीएम ने ली, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *