Chhattisgarh: PM आवास मुद्दे पर गरमाया सदन, मंत्री के जवाब पर विपक्ष का वॉकआउट

Chhattisgarh
Chhattisgarh: सोमवार को यानी आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष ने प्रधानमंत्री आवास मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष को घेरा लिया। बीजेपी ने योजना से वंचित लोगों को शामिल करने के लिए सरकार की कार्यवाही की जानकारी की मांग की। बीजेपी ने योजना से वंचित रहे लोगों को शामिल करने के लिए सरकार की कार्यवाही की जानकारी की मांग की। इसक मामले में मंत्री के जवाब से संतुष्ट न होने वाले विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर विरोध जताया।
बीजेपी विधायक पुन्नूलाल मोहिले ने पीएम आवास का मामला उठाया और कहा कि वर्ष 2011 के सर्वे सूची के अनुसार, प्रदेश में पीएम आवास योजना में छूट गए लोगों को क्या फिर से सूची में शामिल किए जाने के लिए क्या कार्यवाही करेंगे। मामले पर पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि सरकार ने सर्वे कराने का फैसला लिया है। अप्रैल 2023 में उन सभी पात्र लोगों को शामिल किया जाएगा, जो लोग बचे हैं। विपक्ष ने आवास की संख्या पर भी सवाल उठाए। विपक्ष को केंद्र से मकान बनाने का लक्ष्य बताते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा मैं इन्हें बताते हुए खुद ही कंफ्यूज हो गया हूं। इस पर विपक्ष ने कहा कि सरकार गरीबों का मकान छीन रही है। मंत्री सदन को गुमराह कर रहे हैं।