Chhattisgarh: कांग्रेस सरकार के मंत्रियों, विधायकों ने की राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से मुलाकात

Chhattisgarh: Ministers, MLAs of Congress government met Governor Vishwa Bhushan Harichandan
Chhattisgarh: कांग्रेस सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने आज राजभवन पहुंचकर नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से मुलाकात की। लंबित आरक्षण संसोधन विधेयक पर चर्चा हुई। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा आज पहली बार नए राज्यपाल से मिले। आदिवासी समाज, एसटीएससी पिछड़ा वर्ग के विधायक राज्यपाल से मिलने आए थे। गंभीर चर्चा हुई है चर्चा के अनुरूप हमारी मंशा के अनुसार आश्वासन नहीं मिला। वही आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस के मंत्री और विधायकों के राज्यपाल से मुलाकात के बाद मंत्री कावासी लखमा के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया है।
उन्होंने कहा, राज्यपाल सर्वोच्च पद होता है, संवैधानिक पद होता है। राज्यपाल नियम कायदे कानून से काम करते हैं। राज्य सरकार के निर्देश पर नहीं, विधि विशेषज्ञों की राय लेकर वह अपनी बात करते हैं। इस प्रकार की राजनीतिक टिप्पणी राज्यपाल पर किया जाना छत्तीसगढ़ में ही देखने को मिलता है।
राज्य सरकार के मंशा अनुरुप गवर्नर नहीं चलेंगे। सरकार दबाव डालेगी तो नहीं होगा। वही इसके जवाब मे मंत्री कवासी लखमा ने कहा की राज्यपाल आदिवासी समाज के संरक्षक है। कमजोर वर्ग के संरक्षक है भाजपा संविधान को मानती है। डाक्टर रमन सिंह जब सदन में सर्वसम्मति से विधेयक को पारित किया तो क्यों बोले नहीं जाते वही कवासी लखमा ने कहा की चुनाव के समय ही भाजपा और रमन सिंह को आदिवासी ,पिछड़ा वर्ग याद आते है। चुनाव के समय यह सब सबक सिखाएंगे।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: PM आवास मुद्दे पर गरमाया सदन, मंत्री के जवाब पर विपक्ष का वॉकआउट