Advertisement

Chhattisgarh: CM बघेल ने दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

Share
Advertisement

Chhattisgarh:  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुरवासियों को 132 करोड़ 42 लाख रुपए के कई विकास कार्यों की सौगात दी। बघेल ने राजधानी के बीच ऐतिहासिक जय स्तंभ चौक पर शहीद वीर नारायण सिंह की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान छतीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के अंडरग्राउंड केबलिंग और विद्युतीकरण कार्य का शिलान्यास किया। यह काम 102 करोड़ रुपये की लागत से कराया जाएगा।  शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा जयस्तंभ चौक में स्थापित की गई है। यह कांस्य प्रतिमा 15 फीट ऊंची और 2 टन वजन की है। प्रतिमा निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम कुल लागत 51 लाख रुपए है।

Advertisement

शहरी औद्योगिक पार्क “रजक गुड़ी” का लोकार्पण

कपड़े की धुलाई और प्रेस करने के काम में जुटे रजक समाज को उनके व्यवसाय से जुड़ी आधुनिक सुविधाएं सुलभ कराने के उद्देश्य से रायपुर स्मार्ट सिटी ने शहर के मध्य स्थित नरैया तालाब में राशि 69 लाख रूपए की लागत से स्थापित शहरी औद्योगिक पार्क “रजक गुड़ी” का लोकार्पण हुआ है। इस परिसर में मैनुअल के साथ-साथ आटोमेटिक इलेक्ट्रिकल वॉशिंग मशीन लगाई गई है। इसमें 25-25 किग्रा के 2 कपड़े निचोड़ने वाली एक्सपेक्टर मशीन, 60 किग्रा क्षमता की 1 वॉशर और 50 किग्रा क्षमता वाली 1 ड्रायर मशीन स्थापित की गई है।

ये भी पढ़ें:अबू धाबी में खुलेगा IIT Delhi कैंपस, पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *