Advertisement

CG: ‘मैं सीएम क्यों नहीं बनना चाहूंगा’, टीएस सिंह देव के इस बयान के बाद तेज हुई छत्तीसगढ़ की सियासत

Share
Advertisement

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है। छत्तीसगढ़ के हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंह देव ने मीडिया से चर्चा करते हुए एक बार फिर से सीएम बनाने की इच्छा जताई है। टीएस सिंह देव ने कहा कि मैं आज भी मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं और कल भी सीएम बनना चाहता था। टीएस सिंह देव कई बार अपने सीएम बनने की इच्छा को जाहिर कर चुके हैं। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए टीएस सिंह देव ने एक बार फिर से अपने सीएम बनने की इच्छा जताई है। हालांकि उन्होंने कहा कि इसका फैसला हाई कमान को करना है।

Advertisement

मैं भी छत्तीसगढ़ के लिए काम कर सकता हूं- टीएस सिंह देव

टीएस सिंह देव ने कहा कि “मैं मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनना चाहूंगा? मुझे लगता है कि मुझमें सीमित ही सही लेकिन क्षमताएं हैं। मुझे लगता है मैं लोगों के संपर्क में हूं। मुझे लगता है मैं भी छत्तीसगढ़ के लिए काम कर सकता हूं। ऐसे में अगर मौका मिलता तो मैं क्यों नहीं मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता?”

पार्टी की जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा

उन्होंने कहा कि ये पार्टी को तय करना है। पार्टी की तरफ से जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसका निर्वहन करूंगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फॉर्म्यूले को लेकर टीएस सिंह देव कई बार अपने सीएम बनने की इच्छा जता चुके हैं। राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले टीएस सिंह देव के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़े: आबकारी विभाग के दफ्तर में छापा, आधी रात ED कार्यालय बुलाए गए 7-8 शराब कारोबारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *