Advertisement

MP News: दिग्विजय सिंह का तंज, ‘राजा महाराजा’ बिक गए, लेकिन एक भी आदिवासी विधायक नहीं बिका

Share
Advertisement

MP Politics: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बड़वानी में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम न लेकर इशारों में उन पर निशाना साधा। सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय ने कहा कि पिछली सरकार के समय विधायकों की खरीदी खरीद-फरोख्त में भारतीय जनता पार्टी ने करोड़ों रुपए देकर विधायकों को खरीदा जिसमें राजा महाराजा सब बिक गए लेकिन आदिवासी एक भी विधायक नहीं बिका।

Advertisement

बीजेपी सरकार पर जमकर बरसते दिग्विजय सिंह

दरअसल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने बड़वानी विधानसभा क्षेत्र के सिलावद पहुंचे थे। इसी सभा मे बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद माखन सिंह सोलंकी ने 200 कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का हाथ थामा। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसते नजर आए। उन्होंने महंगाई को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में दवाई, खाने पीने का सामान, किसानों की खाद सहित बिजली महंगी हो गई है।

सिर्फ हवा पर टैक्स लगना बाकी’

उन्होंने आगे कहा कि सरकार हर चीज पर टैक्स लगा रही है, सिर्फ हवा पर ही टैक्स बाकी है। वह भी कोरोना में उन्होंने पूरा कर दिया और ऑक्सीजन पर भी टैक्स ले लिया। जब कांग्रेस की सरकार थी और मैं मुख्यमंत्री था तब किसानों के बिजली बिल माफ किए थे। कमलनाथ की सरकार में किसानों के बिजली बिल आधे कर दिए थे लेकिन बीजेपी की सरकार में हजारों रुपए के बिल थमाया जा रहे हैं।

करोड़ों का दिया ऑफर’

कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में राजा महाराजा सभी बिक गए लेकिन एक भी आदिवासी विधायक नहीं बिका। किसी को 40 करोड़, किसी को 20 करोड़ का ऑफर दिया लेकिन वह नहीं बिका। आज वह सभी विधायक हमारे साथ बैठे हैं। आदिवासी का मूल चरित्र इमानदारी होता है। बेईमानी नहीं आदिवासी जो कहता है वह करके दिखाता है।

कांग्रेस की सरकार बनी तो नौकरी पक्की’

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद आशा कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो उन्हें पक्की नौकरी दी जाएगी और 10000 रुपये तक वेतन देंगे। रोजगार सहायकों की नौकरी पक्की करेंगे। हमनें पंचायतों को नौकरी देने का अधिकार दिया था। सरकार बनी तो एसटी एससी के डेढ़ लाख पद भरे जाएंगे। नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत को शिक्षकों की भर्ती का अधिकार देंगे। महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देंगे। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो गरीबों को हर माह 6000 की पेंशन सीधे खाते में दी जाएगी। बीजेपी की सरकार में लगातार महंगाई बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। आदिवासियों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने MP के रानी कमलापति स्टेशन से भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें