Advertisement

CG Election: टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए BJP के राजेश श्यामकर, डोंगरगढ़ से निर्दलीय मैदान में कूदे

Share
Advertisement

CG Election: छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। भारतीय जनता पार्टी ने 85 विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है। बीजेपी ने डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विनोद खांडेकर को प्रत्याशी बनाया है, जिससे नाराज होकर भाजपा नेता राजेश श्यामकर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। शुक्रवार को राजेश श्यामकर ने शहर के स्टेट हाई स्कूल मैदान से नामांकन रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन दाख़िल किया।

Advertisement

प्रदेश में प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद भाजपा को पहला झटका लगा है। राजेश श्यामकर वर्तमान में क्षेत्र क्रमांक 9 से जिला पंचायत सदस्य है। राजेश श्यामकर सैकड़ो की संख्या में समर्थकों के साथ स्टेट हाई स्कूल मैदान से रैली निकाली और कलेक्ट्रेट में जाकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि- मेरे कार्यकर्ताओं की वजह से मुझे यह कदम उठाना पड़ रहा है। बहुत ही दुखी मन से यह कदम उठाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मजबूर किया है। कोई भी भाजपा का कार्यकर्ता पार्टी के खिलाफ जाना नहीं चाहता था। लेकिन बीजेपी के नेताओं ने पार्टी के खिलाफ जाने के लिए हमें मजबूर किया है।

डोंगरगढ़ विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी को लेकर उन्होंने कहा कि- डोंगरगढ़ से जिस प्रत्याशी बनाया गया है उसका पुतला दहन भी किया गया है। ऐसी जानकारी मुझे मिली है। भारतीय जनता पार्टी की आईडियोलॉजी हिंदू आईडियोलॉजी है, उसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाया है, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।

रिपोर्ट- विपुल कन्हैया

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh election 2023: AAP ने तीसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *