Advertisement

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का कांग्रेस पर निशाना- महादेव एप की तरह धान खरीदी का हिसाब दें CM भूपेश

Share
Advertisement

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों में चुनाव होने है जिसे लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने धान खरीदी और चावल उत्पादन मामले में राज्य की भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 15 सिंतबर को रायपुर आए थे। उन्होंने कहा था कि प्रदेश में धान की खरीदी में गड़बड़ी हुई है। उन्होंने भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए भी कहा था।

Advertisement

चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में अनाज की चोरी हुई है। डकैती हुई है। कांग्रेस सरकार के संरक्षण में चावल की डकैती हो रही है। सीएम ने जिस तरह से महादेव सट्टा के बारे में सिलसिलेवार बताया था। ठीक उसी प्रकार से चावल चोरी के बारे में भी जनता को बताना चाहिए। क्योंकि ये गरीबों के खाद्यान का मामला है।

उन्होंने कहा का कोरोना काल के दौरान 10 किलो चावल लोगों को मिला। केंद्र की हिसाब से 15 की जगह 5 किलो का चावल गायब हुआ। इसे कौन खाया? मुख्यमंत्री को जांच करानी चाहिए। 24 मार्च को जांच रिपोर्ट विधानसभा के पटल में रखी जानी थी, लेकिन षडयंत्रपूर्वक 23 तारीख को ही 17 सत्र खत्म करवा दिया गया। ऐसे में सरकार बताएं कि 13 हजार दुकान में कितना शॉर्टेज पाया गया, वह कितने मूल्य का है? कितनी मात्रा में जमा कराया गया? कितने लोगों से जमा करवाया गया? सरकार उसकी मात्रा बताएं? यदि वसूली हुई तो कितने लोगों से वसूली हुई? उसका मूल्यांकन किसने किया? उसका सत्यापन कितने दिन में हुआ? सीएम ने घोषणा की थी कि अनियमितता के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। क्या कार्रवाई हुई, बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *