Chhattisgarh: प्रियंका गांधी भिलाई में महिला सम्मेलन को करेंगी संबोधित, सीएम बघेल ने किया स्वागत

Chhattisgarh: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश के 5 राज्यों में चुनाव होना है जिसमें से एक छत्तीसगढ़ भी है। छत्तीसगढ़ में चुनावी मौसम है। ऐसे में सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। रायपुर हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया। प्रियंका गांधी आज भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल होंगी।
महिला वोटर्स को लेकर हो सकता है बड़ा एलान
कांग्रेस भिलाई के जयंती स्टेडियम में महिला समृद्धि सम्मेलन का आयोजन होगा। यहां पर करीब डेढ़ लाख से ज्यादा महिलाओं की भीड़ जुटाने की तैयारी की गई है। इसके लिए कांग्रेस के सीनियर और जूनियर नेताओं को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया था। इस बार के विधानसभा चुनाव पुरुषों के मुकाबले में महिला वोटर्स की संख्या ज्यादा है। इस वजह से महिला मतदाता पर कांग्रेस की नजर है। इसी को ध्यान में रखकर भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन कराया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की घोषणा पत्र जारी होने से पूर्व प्रियंका गांधी भिलाई में महिला वोटर्स को लेकर बड़ा एलान भी कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे सीएम केजरीवाल, कर सकते हैं कई गारंटी की घोषणा