Advertisement

Chandauli: स्कूल का सामान बोरे में भरकर घर ले जा रहे थे गुरुजी, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा

Share
Advertisement

खबर यूपी के जनपद चंदौली(Chandauli) से है। कहते हैं गुरु का दर्जा भगवान से भी ऊपर होता है। हो भी क्यों न गुरु हमे ज्ञान देते, गुरु के शिक्षा से राष्ट्र का निर्माण होता है। गुरु से ज्ञान लेकर लोग देश के सर्वोच्च पदों पर आसीन है। लेकिन वहीं गुरु अगर गुरु के चरित्र को कलंकित कर रहा हो, शिक्षक की महिमा को तार तार कर रहा तो आप क्या कहेंगे। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला चंदौली से सामने आया है।

Advertisement

ये है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला शहाबगंज बीआरसी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कम्पोजिट विद्यालय कौड़िहार का है। जहां दिनांक – 11/11/21 को छठ पूजा के दिन गुरुजी अपने लड़के के साथ विद्यालय जाते हैं और विद्यालय में रखे मिड डे मील की थाली, ग्लास, गेंहू, अग्नि शमन यंत्र, बिजली का केबल बोरे में भरकर घर ले जा रहे थे। तभी गुरुजी को ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर रंगेहाथ पकड़ लिया। और गुरुजी का समान सहित वीडियो बनाकर मामले की शिकायत बीएसए से कर दिया । लेकिन बीएसए साहब ने भी लीपापोती करते हुए मामले को रफा दफा कर दिया।

बीएसए को स्कूल में बनाया बंधक

15 महीने बीत जाने के बाद भी मामले में कोई कार्यवाही न होता देख ग्रामीणों ने दिनांक – 04/03/23 को तहसील दिवस में डीएम को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई। डीएम निखिल कुमार ने बीएसए को तत्काल कम्पोजिट विद्यालय पहुंचकर जाँच करने के आदेश दिया था। बीएसए सतेंद्र सिंह जैसे ही विद्यालय पहुंचे ग्रामीणों का गुस्सा बीएसए पर फुट पड़ा। ग्रामीणों ने स्कूल का गेट बंद कर बीएसए को बीएसए को स्कूल में बंधक बना लिया। ग्रामीण बीएसए सतेंद्र सिंह के ऊपर दो लाख रुपए लेकर आरोपी प्रधानाध्यापक अशोक वर्मा को बचाने का आरोप लगाते हुए स्कूल परिसर में हो हल्ला मचाने लगे। ग्रामीणों का उग्र रूप देख बीएसए साहब के भी पसीने छूटने लगे। किसी तरह बीएसए साहब जान बचाकर स्कूल से बाहर निकले।

वहीं जब मामले के बारे में डीएम निखिल टीकाराम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रकरण आप लोंगो के द्वारा मेरे संज्ञान में आया है। जाँच में क्या तथ्य आया है उसको देखा जाएगा। तथ्य के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी ने किसी प्रकार की बदमाशी या खुराफात की है तो निश्चित ही हम लोग एक्सन लेंगे। और अगर कोई दोषी को बचाने का भी प्रयास करता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली से मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: कैसे साइबर अपराधी ChatGPT का शोषण करते हैं: cloudSEK की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें