Advertisement

बिहार विधानसभा: सम्राट चौधरी ने पेश किया बजट, जनता के हर मुद्दे का ध्यान रखने का वादा

Budget of Bihar

Budget of Bihar

Share
Advertisement

Budget of Bihar: बिहार विधानसभा में मंगलवार को 2024-25 का बजट पेश किया गया। प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने इस दौरान प्रदेश के लिए 2 लाख 78 हजार 425 करोड़ रुपये का दमदार बजट पेश किया। बजट के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा। वहीं स्रमाट ने कहा कि मैं बिहार की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि प्रदेश सरकार जनता के हर मुद्दे को ध्यान में रखते हुए उसके हित के लिए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि विकास की विकास दर 10.4 फीसदी के साथ देश में सबसे अधिक है। इस बजट में महिला सशक्तिकरण और शिक्षा पर खासा जोर रहा।

Advertisement

बजट की खास बातों को निम्नवार समझा जा सकता है।

बजट में 2,78,425 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का लक्ष्य है।

सात निश्चय-2 के लिए 5 हजार 40 करोड़ रुपये का प्रावधान निर्धारित किया गया है।

सात निश्चय-1 और 2 पूरे राज्य में लागू होगा।

बजट निर्माण में वित्तीय संतुलन को ध्यान में रखा गया।

2,26,496 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य है।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 700 करोड़ रुपये का निर्धारण।

जीएसटी वसूली में 95 फीसदी लक्ष्य पूरा किया है।

साल 2024-25 तक बिजली उत्पादन में नवीकरण ऊर्जा से 35 फीसदी बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

नीतीश सरकार ने परिवहन और संचार विभाग का बजट 46,729 करोड़ रुपये कर दिया है जो कि पूर्व से अधिक है।

राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में डेढ़ गुना इजाफा दर्ज किया गया।

बिहार की विकास दर भी 10 फीसदी के पार पहुंच चुकी है।

राज्य में मातृ मुत्यु दर में 27 फीसदी की गिरावट आई है।

विपक्षियों के हंगामे के बीच भी नहीं रुके सम्राट

बजट पेश करने के दौरान विपक्षी दल के सदस्य वेल में उतर कर हंगामा काटने लगे। इस दौरान स्पीकर ने उनसे शांति की अपील की लेकिन वह नहीं माने। वहीं सम्राट चौधरी इस दौरान भी लगातार बजट पेश करते रहे।

रात्रि प्रहरी के मानदेय पर दिया ये जवाब

वहीं निरजन मेहता के रात्रि प्रहरी के मानेदय के बारे में सवाल किए गए सवाल पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार 15 दिनों के भीतर इस मुद्दे पर अमल करेगी।

हर प्रखंड में बनेगा इंडोर स्टेडियम

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत हर प्रखंड में इंडोर खेल स्टेडियम बनाया जाएगा। इसके तहत पश्चिम चंपारण के राम जानकी कुंवर उच्च विद्यालय में स्टेडियम बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है।

सीपीआई(एम) ने किया प्रदर्शन

वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) ने विधान सभा के बाहर जमकर हंगामा काटा। पोस्टर और बेनर लेकर पार्टी नेता प्रदर्शन करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए।

यह भी पढ़ें: Bihar: निर्वाचित होने के बाद ही अपनी बात रखूंगा- नंदकिशोर यादव, बीजेपी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *