Advertisement

BRIBE: बेऊर में पुलिस कर्मी घूस लेते गिरफ्तार

BRIBE

BRIBE

Share
Advertisement

BRIBE: बिहार में एक ओर जहां अपराध चरम पर है वहीं कानून के रखवाले भी वर्दी को दागदार कर रहे हैं। यहां चार पुलिसकर्मी घूस लेते पकड़े गए हैं। मामले में पुलिस कर्मियों के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की डिटेल भी मिली है। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए बेऊर थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है वहीं आरोपी पुलिस कर्मियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Advertisement

गश्त के दौरान दिया वारदात को अंजाम

बेऊर थाने में रात में गश्त के दौरान गश्ती पदाधिकारी और सिपाही ने एक शख्स को सिपारा पुल के पास से पकड़ लिया। आरोप है कि दोनों पुलिस वालों ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इस दौरान शख्स से मारपीट की गई और केस में न फंसाने का हवाला देकर पैसों की मांग भी की गई।

BRIBE: पीड़ित की ऑनलाइन ट्राजेक्शन की डिटेल से खुली पोल

मामले की पोल उस वक्त खुली जब पीडित ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की। उसने बताया कि एक और शख्स को भी इस दौरान प्रताड़ित किया गया। दोनों से पुलिस वालों ने रिश्वत के 15-15 हजार रुपये लिए। ये रुपये दोनों ने पुलिस वालों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसका भी सबूत दिखाया गया। पीड़ित ने बताया कि रिश्वत देने के बाद दोनों को पुलिस ने छोड़ दिया।

आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर

आवेदन की जांच के बाद बेऊर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। जांच में पता लगा कि उस दिन PSI अंजनी कुमार, हवलदार सिखारी कुमार, होमगार्ड-सुबोध कुमार, होमगार्ड सुमन और थाने के निजी चालक वीरेंद्र ड्यूटी पर तैनात थे।

BRIBE: सीसीटीवी फुटेज से मिला आरोपों को बल

आवेदक के सबूत तब और पुख्ता हो गए जब घटनास्थल का सीसीटीवी खंगाला गया। इसमें रिश्वत में ऑनलाइन दिए गए रुपयों का स्क्रीनशॉट मिला। इससे पीड़ित के आरोपों की पुष्टि हो गई। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी होमगार्ड सुमन फरार है।

ये भी पढ़ें:POLITICS: कोई दूसरा नहीं लड़ेगा हमारे अधिकार की लड़ाई- मुकेश सहनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें