Advertisement

चिराग के सहयोगी हुलास पांडेय की बढ़ेंगी मुश्किलें!, चर्चित ब्रह्मेश्वर हात्याकांड में हैं आरोपी

Brahmeshwar Mukhiya murder case

Brahmeshwar Mukhiya murder case

Share
Advertisement

Brahmeshwar Mukhiya murder case: लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय की मुश्किलें बढ़ गई है. सीबीआई ने रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में उन्हें नामजद आरोपी बनाया है. पूरक चार्जशीट में हुलास पांडेय के साथ ही सात अन्य के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है. इसमें हुलास पांडेय, अभय पांडेय, नंद गोपाल पांडेय उर्फ फौजी, रीतेश कुमार उर्फ मोनू, अमितेश कुमार पांडेय, उर्फू गुड्डू पांडेय, प्रिंस पांडेय, बालेश्वर पांडेय और मोज पांडेय का नाम शामिल है.

Advertisement

Brahmeshwar Mukhiya murder case: सीबीआई ने दायर की चार्टशीट

सीबीआई ने यह पूरक चार्जशीट भोजपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय में दायर की है। चार्जशीट में पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय समेत आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। ब्रह्मेश्वर मुखिया की ओर से दायर इस चार्जशीट में कहा गया है कि हुलास पांडेय ने सात अन्य आरोपितों के साथ मिलकर ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या का षडयंत्र रचा था। साजिश के तहत ही सभी आरोपित आरा के कतिरा मोड़ पर 1 जून 2012 की अहले सुबह 4 बजे एकत्र हुए थे।

अल सुबह की गई थी हत्या

उन्होंने आरोप लगाया कि जब ब्रह्मेश्वर मुखिया रोजाना की तरह सुबह टहलने के लिए निकले और अपने आवास की गली के पास पहुंचे, तभी छह गोलियां मारकर हुलास पांडेय समेत अन्य लोगों ने उनकी हत्या कर दी। सभी गोलियां देसी पिस्तौल से चलाई गईं थी।

2013 में सीबीआई को सौंपी गई थी जांच

इस हत्या के बाद भोजपुर से लेकर पटना तक जमकर बवाल हुआ था. अब बिहार के बहुचर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड मामले ने 11 साल बाद नया मोड़ ले लिया है। दरअसल 10 साल बाद CBI ने आरा के जिला एवं सत्र न्यायालय में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है। CBI द्वारा सेशन जज-3 के कोर्ट में दायर चार्जशीट में पूर्व MLC हुलास पांडेय समेत आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। हत्या के करीब एक साल बाद बिहार सरकार ने 12 जुलाई 2013 में इसकी जांच सीबीआई को सौंपी थी.

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Darbhanga News: हास्पिटल में डॉक्टर्स की शराब पार्टी, पुलिस ने शुरू की जांच

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *