बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे की कार कंटेनर से टकराई

राज्यसभा सांसद, सतीश चंद्र दुबे।
पटना के गांधी सेतु पर एक हादसे की खबर सामने आई है। यहां बीजेपी से राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे की कार एक कंटेनर से टकरा गई। हादसे में कार सवार सतीश चंद्र दुबे सहित उनके दो बॉडीगार्ड, ड्राइवर और साला घायल हो गए हैं। घटना रविवार रात की है। बताया जाता है कि कार की गति काफी तेज थी। फिलहाल अस्पताल में सभी का इलाज जारी है। सांसद की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कार सवार सांसद सहित पांच लोग जख्मी
बताया जा रहा है कि सासंद की कार आगे जाते 10 चक्का कंटेनर से टकरा गई। कार तेज रफ्तार से थी इसलिए उसका आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में सांसद सतीश चंद्र दुबे (55) को छाती और मुंह में, ड्राइवर राहुल कुमार चौबे(38), साला नितेश(40), बॉडीगार्ड अविनाश कुमार पांडेय(60), बॉडीगार्ड गौतम कुमार मिश्रा(50) को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं।
सांसद की स्थिति में सुधार, सभी का इलाज जारी
घटना के बाद साथ चल रहे स्कॉर्ट टीम ने सभी को कार से बाहर निकाला। हादसे में घायल तीन लोगों को PMCH में भर्ती कराया गया है और सांसद का एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सांसद की स्थिति में सुधार है। एक बॉडीगार्ड का पैर फ्रैक्चर है।
ये भी पढ़ेःBihar: लापता किशोरी का शव बरामद, दोनों पैर टूटे हुए