UPSC परीक्षा की प्रक्रिया को लेकर प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, पूछे ये सवाल

Priyanka Gandhi Vadra

Priyanka Gandhi Vadra

Share

Priyanka Gandhi Vadra: UPSC पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है, अब UPSC ने ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ दिल्ली क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज करा दी है। जालसाजी, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और दिव्यांगता अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन पर सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में धांधली का आरोप लगा है। इस मामले के सामने आने के बाद यूपीएससी के सर्टिफिकेट सिस्टम और इसकी प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस की महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा ने भी यूपीएससी की प्रक्रिया पर कई सवाल उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने सर्टिफिकेट सिस्टम में गड़बड़ी को अभ्यर्थियों के हित पर चोट करार दिया है।

प्रियंका गांधी ने यूपीएससी की इस प्रक्रिया पर सरकार से जवाब मांगा है। उन्होंने यूपीएससी की प्रक्रिया में गड़बड़ी को लाखों युवाओं के सपनों और उनके विश्वास पर चोट कहा है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करके मोदी सरकार पर निशाना साधा और यूपीएससी के कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि क्या प्रक्रिया में गडबड़ी के पीछे यूपीएससी के ऊंचे ओहदे पर राजनीतिक नियुक्तियों से आए लोग जिम्मेदार हैं? क्या केवल सतही तौर पर जांच करने के पल्ला झाड़ना उचित है? क्या सर्टिफिकेट जांचने की कोई ठोस संस्थागत प्रणाली विकसित नहीं की जा सकती? 

उन्होंने आगे यह भी कहा कि यूपीएससी से जुड़े सवाल देश के शासन-प्रशासन के प्रति भरोसे और हमारे करोड़ों युवाओं के सपनों से जुड़े सवाल हैं. इस पर सरकार का जवाब आना जरूरी है। UPSC प्रणाली को और अधिक पारदर्शी व प्रामाणिक बनाने के लिए बदलावों की सख्त जरूरत है। जरूरी है कि इन सवालों का जवाब जनता और UPSC की तैयारी करने वाले युवाओं को मिले।

उन्होंने कहा, ‘UPSC देश की सबसे नामी परीक्षा है और उससे निकले लोग शासन व्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण स्तम्भ होते हैं। देश के करोड़ों लोगों का भरोसा और हमारे रोजमर्रा के शासन-प्रशासन का कामकाज इस संस्था की पेशेवर प्रणाली से जुड़ा है। मैंने खुद देखा है कि इस परीक्षा के लिए युवा कितनी मेहनत, आंखों में ढेर सारे सपने लिए और दिल में लगन के साथ तैयारियां करते हैं।’

प्रियंका गांधी ने यूपीएससी परीक्षा की प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरी है कि इन सवालों का जवाब जनता और UPSC की तैयारी करने वाले युवाओं को मिले।

-क्या इसके लिए UPSC के उच्च पदों पर राजनीतिक नियुक्तियों से आए लोग जिम्मेदार हैं ? यदि हां तो उन पर कार्रवाई कब?

-जिस सिस्टम में एक-एक नंबर के चलते उच्च स्तर का कम्पटीशन होता है, उसमें क्या केवल सतही तौर पर जांच करके पल्ला झाड़ना उचित है ?

-नकली सर्टिफिकेट का सिस्टम SC, ST, OBC, विकलांग व EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को मिलने वाले मौके पर चोट करता है। क्या सर्टिफिकेट जांचने की कोई ठोस संस्थागत प्रणाली विकसित नहीं की जा सकती?

-UPSC प्रणाली को और अधिक पारदर्शी व प्रामाणिक बनाने के लिए बदलावों की सख्त जरूरत है, क्या इस पर विचार नहीं किया जाना चाहिए ?

ये भी पढ़ें: Nameplate Controversy: कपिल सिब्बल से लेकर महबूबा मुफ्ती तक ने योगी सरकार को घेरा, बोले- ‘क्या यह है विकसित भारत…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *