Advertisement

चुनावी एजेंडा नहीं, महत्वपूर्ण विषय है विशेष राज्य का दर्जा- नीरज कुमार

Neeraj Kumar PC

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार की प्रेसवार्ता।

Share
Advertisement

Neeraj Kumar PC: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे सहित कई मुद्दों पर बात रखी। उन्होंने बिहार के विशेष राज्य के दर्जे पर कहा यह चुनावी एजेंडा नहीं है। यह महत्वपूर्ण विषय है।

Advertisement

Neeraj Kumar PC: ‘कुछ लोग बिहारी नहीं सिर्फ भाजपाई’

नीरज कुमार ने कहा कुछ लोग बिहारी नहीं सिर्फ भाजपाई हैं। कुछ राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा मिला। बिहार से ब्रिटिश काल से ही भेदभाव किया गया। बिहार को सभी राज्यों से कम पैसा दिया जाता है।

Neeraj Kumar PC: ‘गुजरात मॉडल हो गया फेल’

उन्होंने कहा सन 1928 का आंकड़ा है तब बिहार और उड़ीसा को मिलाकर सबसे कम पैसा मिलता था। उन्होंने कहा, बीजेपी से सवाल है कि आखिर क्यों बिहार को स्पेशल कैटेगरी या विशेष अधिकार नहीं दिए जाते। उन्होंने कहा, पीएम गुजरात मॉडल की बात करते थे जो फेल हो गया।

Neeraj Kumar PC: ‘बिहार से हो रहा पक्षपात’

वह बोले, बिहार के 28 जिले बाढ़ और सुखाड़ से प्रभावित हैं। फिर स्पेशल पैकेज या स्पेशल दर्जा क्यों नहीं। आरोप लगाया कि बिहार के साथ पक्षपात हो रहा है। बिहारीपन का बोध होना चाहिए, जो बीजेपी मे नहीं है। बह बोले, संविधान में प्रावधन है जो पिछड़ा है उसे अधिकार मिलते हैं। बीजेपी ने जाति आधारित जनगणना का विरोध किया। इसके खिलाफ हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट में अपील की। कई छात्रवृतियों को बंद कर दिया।

‘जातीयगणना का श्रेय लिया तो विशेष राज्य पर क्यों नहीं बोलते’

उन्होंने कहा, गुजरात को जो स्पेशल स्टेटस मिला है उसे कब हटाएंगे। बीजेपी से जानना चाहते हैं कि अगर वो जातिगत गणना का श्रेय ले रहे हैं तो विशेष राज्य पर क्यों नहीं बोलते। रघुराम राजन की रिपोर्ट मे कहा गया कि कई राज्य पिछड़े हैं।

‘आरक्षण के दायरे को नौवीं अनुसूची में डालना सुनिश्चित करें’

वहीं उन्होंने कहा, आरक्षण के दायरे को संविधान की 9वीं अनुसूची मे शामिल करेंगे कि नहीं, यह स्पष्ट करें। आरक्षण की सीमा हमने बढ़ाई। बीजेपी सुनिश्चित करे और इसे संविधान की नौवीं अनुसूची मे डाला जाए। वह बोले, 2005 से लगातार विशेष राज्य की मांग मुख्यमंत्री ने पत्राचार के माध्यम से की है। नीति आयोग की रिपोर्ट कहती है बिहार मे तेजी से विकास हुआ है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Breaking News: बिहार के वैशाली में कार ने आठ को रौंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *