Advertisement

JDU विधायक ट्रेन में अंडरवियर पहन कर घूमते दिखे, अब दी सफाई, चिराग ने कहा- अपने विधायकों को पब्लिक में रहने के तरीक़े सिखाएं मुख्यमंत्री

Share
Advertisement

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU के विधायक गोपाल मंडल गुरूवार को तेजस राजधानी एक्सप्रेस के एसी वन कोच में केवल अंडरवियर पहने घूमते दिखे थे।

Advertisement

जिसको लेकर यात्रियों ने आपत्ति जताई थी। साथ लोगों की आपत्ति के बाद उन पर दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगा है। यह वाक़या गुरुवार को पटना से दिल्ली आ रही तेजस एक्सप्रेस के दौरान का है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि जब अन्य यात्रियों ने आपत्ति जताई तो गोपाल मंडल लड़ने-झगड़ने पर उतारू हो गए। मामला इतान बड़ गया कि बीच-बचाव करने के लिए आरपीएफ़ को आना पड़ा। ईस्ट-सेंट्रल रेलवे के मुख्य पीआरओ राजेश कुमार ने इस घटना केे बारे में जानकारी देते हुए ख़बर की पुष्टि की है।

क्योंकि पूरे मामले ने ख़ासा तूल पकड़ लिया है, इसी कारण अब गोपाल मंडल को अपने बचाव में सफाई देनी पड़ी। उन्होंने खुद का बचाव करते हुए समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ”वास्तविक में मैं अंडरवियर में नहींं था। ट्रेन में चढ़ने के बाद, क्योंकि मेरा पहले से ही पेट ख़राब था। मैं जो बोलता हूँ सच बोलता हूँ, झूठ नहीं बोलता हूँ। मुझे तत्काल वॉशरूम जाने की ज़रूरत पड़ी।” गोपाल मंडल भागलपुर ज़िले में गोपालपुर से विधायक हैं।

विधायकों को पब्लिक में रहने के तरीक़े सिखाएं मुख्यमंत्री- चिराग

इसी मामले पर अब हल्की-फुल्की राजनीति भी होने लगी है। लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि ऐसी घटनाओं से बिहार की छवि ख़राब होती है। चिराग ने कहा है, ”मैं पूरे वाक़ये से वाकिफ़ नहीं हूं लेकिन लेकिन इन तस्वीरों से बिहार की छवि को नुकसान पहुंचता है। मैं उम्मीद करता हूँ कि मुख्यमंत्री अपने विधायकों को लोगो (पब्लिक) में रहने के तौर-तरीक़े सिखाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *